*छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के तत्वाधान में महाबंद चक्काजाम शुरू**

*छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के तत्वाधान में महाबंद चक्काजाम शुरू**

*छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के तत्वाधान में महाबंद चक्काजाम शुरू**
*छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के तत्वाधान में महाबंद चक्काजाम शुरू**
खरोरा
25 अक्टूबर 2025 से अनिश्चितकालीन आंदोलनरायपुर, 25 अक्टूबर 2025।छत्तीसगढ़ के ड्राइवरों ने अब अपनी आवाज़ बुलंद कर दी है। छत्तीसगढ़ ड्राईवर महासंगठन के बैनर तले प्रदेशभर के चालक समुदाय ने 25 अक्टूबर 2025 से अनिश्चितकालीन महाबंद और चक्काजाम आंदोलन की घोषणा की है। आंदोलन की शुरुआत आज खरोरा से की गई है, जिसमें हज़ारों की संख्या में ट्रक, बस, ऑटो, टैक्सी और अन्य कमर्शियल वाहन चालक शामिल हुए।ओडिशा सरकार द्वारा ड्राइवर सुरक्षा से संबंधित मांगों को स्वीकार किए जाने के बाद अब छत्तीसगढ़ के चालक समुदाय ने राज्य सरकार से भी वही अपेक्षा जताई है। संगठन ने कहा है कि यदि मांगे नहीं मानी गईं, तो यह आंदोलन प्रदेशव्यापी जनआंदोलन में तब्दील हो जाएगा।
ड्राइवर महासंगठन की प्रमुख मांगे:1. छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाए।

2. ड्राईवर सुरक्षा कानून (Driver Safety Law) का गठन किया जाए।

3. ड्राईवर वेलफेयर बोर्ड की स्थापना की जाए।

4. सभी कामर्शियल लाइसेंस धारकों के लिए बीमा व्यवस्था अनिवार्य की जाए।

5. सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर ₹10 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए।

6. सड़क दुर्घटना में अपंगता की स्थिति में ₹5 लाख की सहायता राशि मिले।

7. प्रत्येक चालक को हेल्थ कार्ड जारी किया जाए, जिससे पूरे देश में ₹10 लाख तक इलाज की सुविधा मिले।

8. 55 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर पेंशन योजना लागू की जाए।

9. ड्राइवरों के बच्चों को शिक्षा एवं नौकरी में आरक्षण का लाभ दिया जाए।

10. प्रदेश के सभी जिलों में ड्राईवर स्मारक का निर्माण किया जाए।

11. किसी भी ड्राइवर के साथ मारपीट, लूटपाट या अभद्रता करने पर कम से कम 5 वर्ष का कठोर कारावास हो।

संगठन की अपील:छत्तीसगढ़ ड्राईवर महासंगठन ने राज्य सरकार से कहा है किहम सड़क पर सिर्फ वाहन नहीं चलाते, प्रदेश की अर्थव्यवस्था की धुरी हैं। हमारी मांगें किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं, बल्कि हर उस ड्राइवर के जीवन, सम्मान और सुरक्षा के लिए हैं जो दिन-रात सड़कों पर मेहनत करता है।”संगठन ने यह भी कहा कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण और जनहितकारी रहेगा, लेकिन जब तक सरकार ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक चक्काजाम जारी रहेगा।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3