*ग्राम मुड़पार में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ आदि देव महादेव व सुवा महारानी की पूजा-अर्चना सम्पन्न**

*ग्राम मुड़पार में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ आदि देव महादेव व सुवा महारानी की पूजा-अर्चना सम्पन्न**

*ग्राम मुड़पार में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ आदि देव महादेव व सुवा महारानी की पूजा-अर्चना सम्पन्न**
*ग्राम मुड़पार में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ आदि देव महादेव व सुवा महारानी की पूजा-अर्चना सम्पन्न**
खरोरा 
 ग्राम मुड़पार में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ईश्वर की परंपराओं का निर्वहन करते हुए आदि देव महादेव, सुवा महारानी एवं आदिशक्ति बुद्धदेव की पूजा-अर्चना एवं फूल कुचलना का कार्य विधिवत रूप से सम्पन्न किया गया। यह धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन आदिकाल से चली आ रही परंपरा का प्रतीक है, जिसे ग्राम इकाई की सर्व आदिवासी समाज की संयुक्त तत्वाधान में संपन्न कराया गया।

कार्यक्रम के तहत गौरी गौरव की स्थापना एवं शिव महारानी के भाव रूप आयोजन को ग्राम मुड़पार के हृदय स्थल पर बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर ग्राम की नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों ने भी पारंपरिक वेशभूषा में सजकर घर-घर एवं चौक-चौराहों पर लोकगीतों व नृत्यों के माध्यम से अपनी लोक संस्कृति और धरोहर को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।

ग्राम इकाई से गैदीबाई ध्रुव, धनेश्वरी ध्रुव, बुधियारिन ध्रुव, पुष्पा ध्रुव, परी साहू, राशि साहू, उर्वशी साहू एवं लुमिनिया साहू ने विशेष रूप से पारंपरिक परिधानों में सहभागिता कर ग्रामीण संस्कृति का सुंदर प्रदर्शन किया।

इस आयोजन से ग्राम में भक्ति, उल्लास और सामाजिक एकता का अद्भुत वातावरण बना रहा।
  
श्री रोहित वर्मा जी की खबर
---

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3