*नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ स्वागत, समाज में दिखा एकता और भाईचारे का संदेश*

*नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ स्वागत, समाज में दिखा एकता और भाईचारे का संदेश*

*नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ स्वागत, समाज में दिखा एकता और भाईचारे का संदेश*
**ग्राम पंचायत मुड़पार में साहू समाज की समीक्षा बैठक सम्पन्न**
*नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ स्वागत, समाज में दिखा एकता और भाईचारे का संदेश*
खरोरा। ग्राम पंचायत मुड़पार के साहू भवन में साहू समाज की समीक्षा बैठक बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां कर्मा की पूजा-अर्चना, नारियल, श्रीफल, तिलक एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना कर सभी उपस्थित जनों ने समाज में एकता, संगठन और भाईचारे के संकल्प को दोहराया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज की गतिविधियों की समीक्षा करना एवं ग्राम स्तर पर पदाधिकारियों का निर्वाचित करना था। उल्लेखनीय है कि इस बार पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से निर्विरोध हुआ। यह अपने आप में समाज की एकजुटता और आपसी विश्वास का उदाहरण प्रस्तुत करता है।
चयनित पदाधिकारियों का समाज के वरिष्ठजनों एवं ग्रामीणों ने गुलाब पुष्प अर्पित कर स्वागत किया। इस अवसर पर “मां कर्मा माता भामाशाह, मां राजिम” के जयघोष के साथ पूरा वातावरण गूंज उठा। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई और सामाजिक उत्थान हेतु सुझाव रखे गए।

निर्वाचित पदाधिकारी
अध्यक्ष – जगन्नाथ साहूं 
उपाध्यक्ष – सुंदरलाल साहू
सचिव – दुखहरण साहू
कोषाध्यक्ष – दाउलाल साहू गुरुजी
महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष – गौरी साहू
महिला सहसचिव – हेमीन साहू
संरक्षक एवं सलाहकार – लतेलू राम साहू, दशरथ साहू, सेउक राम साहू, हीराराम साहू, गोवर्धन साहू, यशवंत साहू
युवा अध्यक्ष – अश्वनी साहू
ग्राम सेवक – भोजराम साहू
नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को साहू समाज के सदस्यों ने हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। समाज ने विश्वास व्यक्त किया कि नए पदाधिकारी संगठन को और मजबूती देंगे तथा समाजहित में कार्य करेंगे।

इस अवसर पर पदाधिकारियों ने भी सभी ग्रामवासियों एवं साहू समाज को पितृपक्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।

ग्राम पंचायत मुड़पार की इस बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं एवं युवा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ और अंत में सभी ने मिलकर समाज की प्रगति एवं एकता के लिए संकल्प लिया।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3