*छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनिका समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष गोपाल दास पड़वार के मार्गदर्शन आठो राज मानिकपुरी पनिका समाज शिवरीनारायण तथा सदगुरु कबीर आश्रम शिवरीनारायण के नये पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध शांती पूर्वक सम्पन्न हुआ **
*छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनिका समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष गोपाल दास पड़वार के मार्गदर्शन आठो राज मानिकपुरी पनिका समाज शिवरीनारायण तथा सदगुरु कबीर आश्रम शिवरीनारायण के नये पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध शांती पूर्वक सम्पन्न हुआ ***
खरोरा
छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनिका समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष गोपाल दास पड़वार के मार्गदर्शन आठो राज मानिकपुरी पनिका समाज शिवरीनारायण तथा सदगुरु कबीर आश्रम शिवरीनारायण के नये पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध शांती पूर्वक सम्पन्न हुआ। चुनाव पश्चात् नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज रायपुर के निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आठौं राज शिवरीनारायण के द्वारा रविवार को सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शेषराज हरवंश विधायक पामगढ़ ,राहुल थवाईत अध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण , भरत दास मानिकपुरी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज रायपुर ,अध्यक्षता गुहादास महत सरक्षक आठो राज तथा विशिष्ठ अतिथि नान्हीदास दीवान महासचिव गोरेदास मानिकपुरी सचिव गोपाल दास पड़वार कोषाध्यक्ष कृष्णादास बघेल, उपाध्यक्ष श्रीमति वेदमति महत महिला उपाध्यक्ष पवन मानिकपुरी ,युवा उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम दास मानिकपुरी ,युवा सह सचिव सुश्री मनिषा महंत महिला सह सचिव रहे।
मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक पामगढ़ ने अपनी उदबोधन में मानिकपुरी पनिका समाज की एकता एवं भाईचारे पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समाज के द्वारा उत्कृष्ठ विधायक सांसद, बनाये जाने की भुरी-बुरी प्रशसा की गई। साथ ही साथ समाज को जो भी सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी मैं हमेशा आप के साथ खड़ी रहुँगी। यह मैं आप लोगों को वादा करती हूँ और हमेशा आप लोगों का सहयोग एवं आर्शिवाद मुझ पर हमेशा बना रहे। में निर्वाचित पदाधिकारियों को हृदय से बधाई देती हूँ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीगढ़ प्रदेश मानिकपुरी पनिका समाज रागपुर ने अपने उदबोधन पर खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश प्रतिनिधियों को सम्मान किये जाने पर समाज का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समाज के प्रति समानता से कार्य करने का आश्वासन दिया गया।
सभा को कार्यक्रम अध्यक्षता गुहा दास महंत ने उदबोधन करते हुए कहा की आठों राज एव सदगुरू कबीर आश्रम शिवरीनारायण के नया पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध रूप शाति पूर्वक सम्पन्न हुआ इसके लिए समाज मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रदेश कोषाध्यक्ष गोपाल दास पड़वार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम को नान्ही दास दीवान प्रदेश महासचिव ने संबोधित करते हुए कहा की आठो राज शिवरीनारायण के तत्वाधान में जो आज शपथग्रहण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न हो रहा है जो ऐतिहासिक है इसके लिए प्रदेश कार्यकारिणी आपका सदैव ऋणी रहेगी। पवन दास मानिकपुर युवा उपाध्यक्ष ने भी सभाका सबाधित करते हुए प्रसन्नता जाहिर किया की आठो राज के तत्वाधान में यह बहुत बड़ा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।इसके लिए है हृदय से समाज को बधाई देता हूँ। घनश्याम दास महंत प्रांतीय सहायक निर्वाचन अधिकारी रायपुर ने निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी गोपालदा पड़वार ने निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि भरत दास जी मानिकपुरी अध्यक्ष छतीसगढ़ मानिकपुरी पनिका समाज रायपुर के करकमलों द्वारा वितरण कराया गया। कार्यक्रम विशेष रूप से मोती दास मानिकपुरी नगर अध्यक्ष रायपुर मनोहरदास बघेल तथा निर्मल दास रायपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रमणि दास मानिकपुरी कार्यवाहक महासचिव आठो राज शिवरीनारायण एवं आभार प्रदर्शन जागेश्वर दास सचिव नवागढ़ ब्लाक के द्वारा किया गया ।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर