*भारत की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी - डॉ. प्रतीक उमरे*
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म की सराहना करते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी कदम बताया।उन्होंने कहा कि यह सुधार न केवल आम जनता के लिए कर बोझ को कम करेगा बल्कि छोटे और मध्यम उद्यमों,किसानों,मध्यम वर्ग,महिलाओं और युवाओं के लिए जीवन को और आसान बनाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कुशल मार्गदर्शन में जीएसटी परिषद द्वारा लिए गए इस निर्णय से भारत की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म न केवल कर प्रणाली को सरल बनाएंगे बल्कि व्यापार करने की सुगमता को बढ़ावा देकर भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि इन सुधारों से उपभोक्ता मांग में वृद्धि होगी जिससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।कम कर दरों से उपभोक्ताओं के पास अधिक डिस्पोजेबल आय होगी,जिससे खपत बढ़ेगी और बाजार में नई जान आएगी।साथ ही पर्यटन-निर्भर राज्यों में निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।यह सुधार न केवल आर्थिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं,बल्कि सामाजिक समावेशिता को भी बढ़ावा देते हैं।महिलाओं,युवाओं और किसानों के लिए यह एक सशक्तिकरण का अवसर है।यह विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।यह सुधार भारत को एक मजबूत,समावेशी और आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होंगे।केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर इस सुधार को लागू करने के लिए सहमति जताई जो भारत की एकता और सामूहिक विकास के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
भवदीय
डॉ. प्रतीक उमरे
पूर्व एल्डरमैन
नगर निगम दुर्ग।