* *ग्राम मुड़पार में धूमधाम से गणेश उत्सव की शुरुआत**

* *ग्राम मुड़पार में धूमधाम से गणेश उत्सव की शुरुआत**

* *ग्राम मुड़पार में धूमधाम से गणेश उत्सव की शुरुआत**
* *ग्राम मुड़पार में धूमधाम से गणेश उत्सव की शुरुआत**
खरोरा 
ग्राम मुड़पार में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ गणेश स्थापना की गई। नन्हे-नन्हे बाल युवक संगठन तथा विभिन्न युवक संगठनों के सहयोग से महामाया चौक, कटनी चौक, रामायण चौक और भाटा चौक में गणेश उत्सव का आयोजन किया गया है।
शाम को छोटे-छोटे बच्चों द्वारा विशेष आरती की जाती है तथा श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण भी किया जा रहा है। यह परंपरा वर्षों से निरंतर चल रही है।

ग्राम के प्रगतिशील किसान एवं समाजसेवी श्री गोवर्धन नायक, कृष्ण कुमार ध्रुव, राजू तिवारी, सनत कुमार वर्मा, प्रेमनाथ वर्मा, डॉक्टर प्रदीप मानिकपुरी, भूतपूर्व जनपद सभापति समलु ध्रुव एवं रितेश यादव ने बताया कि यह आयोजन 1893 से निरंतर हो रहा है। इसकी शुरुआत लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने की थी। तिलक ने गणेश उत्सव को सार्वजनिक रूप देकर ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारतीयों में एकता, भाईचारे और राष्ट्रवाद की भावना जगाई।
आज भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मुड़पार ग्रामवासी एकजुट होकर भक्ति और आनंद के साथ गणेशोत्सव मना रहे हैं। यह पर्व गांव में सामाजिक एकता, भाईचारा और सामूहिक उत्साह का प्रतीक बन चुका है।

रजक समिति के सदस्य:
ओम कुमार, सोनू, डेनिस, आशु, मानसी लाल यादव, शत्रुघ्न साहू, विनोद कुमार साहू, पुष्पेंद्र साहू, डोमार साहू।
पूरे गांव में भक्ति और उत्साह का वातावरण गूंज रहा है।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3