*श्री रामलला दर्शन के लिए अयोध्या रवाना हुए तीर्थयात्री, जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने दिखाई हरी झंडी*
*श्री रामलला दर्शन के लिए अयोध्या रवाना हुए तीर्थयात्री, जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने दिखाई हरी झंडी*
*शासन की योजनाओं को धरातल में उतारने सक्रियता से कार्य कर रही जिला पंचायत अध्यक्ष*
*बालोद :-* छग शासन की महत्वपूर्ण श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना के तहत बुधवार कल बालोद से तीर्थंयात्रियों का जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ। जहाँ तीर्थ यात्री भगवान श्री रामलला के दर्शन करेंगे। बालोद की जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने तीर्थंयात्रियों के जत्थे को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने यात्रियों को तिलक लगाकर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। तीर्थ यात्रियों को रवाना करते हुए उन्होंने कहा कि 500 वर्षों से देश के लोगों को राम मंदिर बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। इसके बाद श्री रामलला अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में विराजमान हुए। मंदिर बनने के बाद श्री रामलला के दर्शन करने के लिए इच्छुक राज्य के श्रद्धालुओं को रामलला दर्शन योजना का लाभ मिल रहा है। छत्तीसगढ़ प्रभु श्रीराम का ननिहाल है इसलिए छत्तीसगढ़ वासियों का अपार श्रद्धा और स्नेह प्रभु श्रीराम जी के प्रति है साथ ही ननिहाल पक्ष का अपने भांजे के प्रति विशेष
अधिकार भी बनता है। छत्तीसगढ़ के लोगों को अयोध्या स्थित प्रभु श्रीराम मंदिर के दर्शन कराने की मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कदम उठाया है। इस योजना के तहत प्रत्येक विकासखंड के तीर्थयात्री लाभान्वित हुए हैं। सालों प्रतीक्षा करने के बाद यह अवसर आया है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को श्री रामलला का दर्शन लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। आगे भी इस योजना के तहत राज्य के लोग निरंतर अयोध्या धाम का दर्शन करेंगे। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अजय गेड़ाम, भाजपा नेता पुष्पेंद्र चंद्राकर आदि उपस्थित रहे।
*शासन की योजनाओं को धरातल में उतारने सक्रियता से कार्य कर रही जिला पंचायत अध्यक्ष*
विदित हो कि तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर जब से जिला पंचायत अध्यक्ष बनी है तब से सभी हितग्राहियों को उनकी पात्रता के अनुसार सभी योजनाओं का लाभ दिलाने सतत प्रयासरत हैं। इसी अनुक्रम में श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को अयोध्या के लिए रवाना किया गया। शासन की सभी संचालित योजनाओं की समयबद्ध समीक्षा भी लगातार उनके द्वारा की जा रही है साथ ही सभी शासकीय कार्यक्रमों में वे निरंतर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए दिखाई दे रही हैं जिनका लाभ जिले की जनता को मिल रहा है।