युवा प्रकोष्ठ साहू समाज कांकेर द्वारा प्रथम बार ऐतिहासिक श्री गणेशोत्सव समितियों के स्वागत वंदन अभिनंदन के लिए भव्य मंच का आयोजन किया गया था।
युवा प्रकोष्ठ साहू समाज कांकेर द्वारा प्रथम बार ऐतिहासिक श्री गणेशोत्सव समितियों के स्वागत वंदन अभिनंदन के लिए भव्य मंच का आयोजन किया गया था।
जिसमे समाज के बहुत से वरिष्ठ जनों का सहयोग व मंच मे उपस्थिति रहा,
रोशन साहू ने बताया की कई प्रचलित कथाओं मे बताया जाता है की भगवान भोलेनाथ की जिस लीला से प्रभु श्री गणेश जी को भी पुनर्जीवन मिला था, उसी दिन तेली जाती की शुरुआत हुई , ये कड़ी का जुड़ाव अत्यंत ही दिव्य है,जिस दिन प्रभु श्री गणेश जी विराजमान होते है उसी दीन को तेली दिवस भी कहते है।
झाँकि मे श्री गणेशोत्सव समिति का स्वागत व सम्मान साहू समाज के वरिष्ठ द्वारा किया गया।
मंच मे साहू समाज से प्रमुख व वरिष्ठ जन टी.आर. साहू , हलधर साहू , के. आर. गजबल्ला ,योगेश हिरवानी ,लक्ष्मीकांत साहू , योगेश साहू,गौरीशंकर साहू , नंदकुमार अठभैया ,दिनेश साहू , धन्नू साहू ,प्रकाश गुरूपांचायन , दिनेश साहू , लक्ष्मीनाथ साहू, बंशी लाल साहू ,डी. एस. साहू , एस. पी. साहू ,जीतेन्द्र साहू , रूपराम साहू , प्रदीप साहू, भिखम साहू , खेमन साहू , ऐकलेश साहू , विष्णु, यानु, मनोज, पप्पू साहू, छवि,तुमेश्वरी, युक्ति, भावना,जाग्रति, कृति, वर्षा,लालिमा, एवन, नितेश, पंकज, नेमंत, तिलक, रोशन राम, एवं अन्य साहू समाज के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
साथ ही कांकेर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मा. श्री आशाराम नेताम , भाजपा जिलाध्यक्ष महेश जैन ,, दिलीप जायसवाल ,राजा देवनानी जी, अशोक वालेचा , जयंत अठभैया, योगेश साहू, , समेत अन्य भाजपा के आदरणीय जन भी सम्मिलित हुए।