रेलवे डीआरएम दयानंद आला अधिकारियों के साथ पहुंचे तिल्दा, बेजा कब्जा नहीं हटने पर इंजीनियरिंग विभाग को लगाई फटकार।

रेलवे डीआरएम दयानंद आला अधिकारियों के साथ पहुंचे तिल्दा, बेजा कब्जा नहीं हटने पर इंजीनियरिंग विभाग को लगाई फटकार।

 रेलवे डीआरएम दयानंद आला अधिकारियों के साथ पहुंचे तिल्दा, बेजा कब्जा नहीं हटने पर इंजीनियरिंग विभाग को लगाई फटकार।
तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।

 रेलवे डीआरएम दयानंद आला अधिकारियों के साथ पहुंचे तिल्दा, बेजा कब्जा नहीं हटने पर इंजीनियरिंग विभाग को लगाई फटकार।
 रेलवे के डीआरएम दयानंद स्पेशल सेलून से रेलवे के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारियों के साथ तिल्दा नेवरा रेलवे स्टेशन पहुंचे और जायजा लिया, उन्होंने विकास कार्य में बाधा बने लगभग 22 दुकानों को अभी तक नहीं तोड़े जाने पर इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा की अगली बार जब मैं तिल्दा आऊं तो यह दुकाने यहां पर नहीं दिखनी चाहिए, उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग को जमकर लताड़ा।
 वहीं उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया, साथ ही स्टेशन के सामने कछुए की चाल से निर्माण कार्य किया जा रहा है बिल्डिंग का कार्य यहां काफी धीमी गति से किया जा रहा है जिस पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की, साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी व ठेकेदार को कहा कि यदि यही हाल रहा तो हर सोमवार मुझे यहां आकर देखना पड़ेगा।
उन्होंने घटिया निर्माण पर भी नाराजगी व्यक्त की, बता दें तिल्दा रेलवे स्टेशन में अमृत भारत योजना अंतर्गत स्टेशन का विकास कार्य होना है जो की इतने वर्षों बीत जाने के बाद भी 25% काम नहीं हो पाया है , साथ ही स्टेशन के सामने बिल्डिंग का काम कर रहे ठेकेदार द्वारा काफी धीमी गति से कार्य किया जा रहा है जिसके लिए भी डीआरएम ने काफी नाराजगी व्यक्त की है, वहीं ठेकेदार द्वारा भारी अनियमितताएं निर्माण कार्य में बरती जा रही है जिसकी भी शिकायत की गई ।
वहीं डीआरएम दयानंद ने हमारे संवाददाता से विशेष चर्चा करते हुए माना कि विकास कार्य में तिल्दा रेलवे स्टेशन काफी पीछे है, उन्होंने कहा कि जल्द इसको गति प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर रेलवे जोनल सलाहकार समिति के सदस्य दीपक शर्मा, तिल्दा रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्य दिलीप वर्मा, तिल्दा स्टेशन मास्टर सुमन झा, तिल्दा आरपीएफ के प्रभारी पातीराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित
 रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3