*अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर पीएम श्री सेजेस कुरूद में निकाली गई साक्षरता रैली एवं विविध कार्यक्रम का आयोजन*
*अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर पीएम श्री सेजेस कुरूद में निकाली गई साक्षरता रैली एवं विविध कार्यक्रम का आयोजन*
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुशंसाओं के आधार पर भारत सरकार द्वारा केंद्र प्रवर्तित योजना सभी के लिए शिक्षा " जन जन साक्षर" ULLAS " UNDERSTANDING OF LIFE LONG LEARNING FOR ALL IN SOCIETY . नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 08.09 2025 दिन- सोमवार को पी एम श्री सेजेस कुरुद जिला धमतरी में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें साक्षरता जागरूकता हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक शिक्षा का संदेश पहुँचाना है और निरक्षरता को समाप्त करना है।
विद्यालय के प्राचार्य श्री मनेश कुमार सिंह तथा व्याख्याताओं एवं समस्त स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में बच्चों को साक्षरता के महत्व की जानकारी दी गई तथा यह संदेश दिया गया कि शिक्षा ही समाज में जागरूकता और प्रगति का आधार है।
इस मौके पर सभी ने यह दृढ़ निश्चय किया कि वे आसपास के अशिक्षित लोगों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करेंगे और साक्षर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँगे।
साक्षरता एवं विशेष रूप से डिजिटल साक्षरता के जागरूकता हेतु विद्यालय मे निबंध प्रतियोगिता, गीत, भाषण, नृत्य, रंगोली, एवं साक्षरता रैली निकाली गई, जिसमें शिक्षक श्री जगदीश साहू, एवं पॉपी सिंह द्वारा बच्चों से साक्षर भारत सुंदर भारत, एवं जय अक्षर के नारे लगावाये गए ।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका सीमा शर्मा द्वारा उल्लास कार्यक्रम में वॉलिंटियर का कार्य किए जाने पर दसवीं एवं 12वीं में 10 अंक बोनस प्राप्त होने की जानकारी दी गई एवं स्वरचित उल्लास साक्षरता गीत प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती मीना गुप्ता, श्रीमति पॉपी सिंह, श्री जगदीश साहू, श्रीमती वर्षा केला, श्री कोसरे, श्री धनंजय सिंह ठाकुर,श्रीमति विद्या साहू, श्रीमती मंजू देवांगन, श्री राजेश पांडे,श्री वीरेंद्र कुमार श्रीवास,श्रीमती आरती शर्मा, चेतन साहू का योगदान रहा ।