*प्रयास आवासीय विद्यालय में द्रोणेश और जानवी का हुआ चयन*
सेजेस पूर्व माध्यमिक शाला हिंदी माध्यम नया बाजार राजहरा से सन
2025 -26 के लिए प्रयास आवासीय विद्यालय बालोद में द्रोणेश साहू व आवासीय विद्यालय में रायपुर मे जानवी का चयन हुआ है दोनों छात्र शाला में मेघावी थे जानवी राष्ट्रीय स्तर की धाविका है दोनों के चयन पर. शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश गुर्जर भारती साहू व प्राचार्य टी आर् रानाडे प्रधान पाठीका बेडसी सुमोद शिक्षक योगेंद्र नाथ देवांगन बी.आर.साहू देवाश्री श्रीवास्तव ताराचंद निषाद श्याम कुमार जाटवर ने हर्ष व्यक्त किया