संयुक्त खदान मजदूर संघ शाखा- दल्लीराजहरा में 11-09-2025 को संयुक्त खदान मजदूर संघ केंद्रीय (एटक) बचेली में हुए 20 वां केंद्रीय सम्मेलन
संयुक्त खदान मजदूर संघ शाखा- दल्लीराजहरा में 11-09-2025 को संयुक्त खदान मजदूर संघ केंद्रीय (एटक) बचेली में हुए 20 वां केंद्रीय सम्मेलन
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान में एक सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें समस्त नियमित एवं ठेका कर्मचारी सदस्यों बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया। सबसे पहले का. कमलजीत सिंह मान जी का फूलों के हार पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया उसके बाद पटाखों की गुंज के साथ यूनियन कार्यालय में सम्मानपूर्वक लाया गया । तत्पश्चात सभी केंद्रीय नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को सह- सम्मान मंच पर आमंत्रित किया गया फिर सभी पदाधिकारियों,कार्यकारिणी सदस्यों एवं यूनियन के वरिष्ठ साथियों का माइंस के अलग-अलग विभागों से पहुंचे नियमित एवं ठेका कर्मचारी के द्वारा सभी का स्वागत किया गया। सेंट्रल एसकेएमएस (एटक) दल्लीराजहरा पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की सूची इस प्रकार है -
का. कमलजीत सिंह मान अध्यक्ष, का.राजेश कुमार साहू उपाध्यक्ष ,का.श्रीनिवासलु सहायक महासचिव ,का. प्रीतम कौशल पटेल सचिव कार्यकारिणी सदस्य का. मसलेउदीन , हंस कुमार, उमेश पटेल, रजिक खान, नरेंद्र जनबंधु और आर बी सिंह ।
सभी डेलीगेट्स जो बचेली गये उनका भी स्वागत ताली बजाकर किया गया । का. प्रीतम कौशल पटेल ने कहा कि आप सबके सहयोग से मुझे सेंट्रल एसकेएमएस में सचिव का पद दिया गया है,जिसे मैं पूरी ईमानदारी से निभाउंगा और यूनियन के प्रति हम सबको मिलकर एकजुटता के साथ रहना है।
का. श्रीनिवासलू ने कहा कि सेंट्रल एसकेएमएस में राजहरा शाखा से 10 लोगों की पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को चुना गया है जिसमें का. कमलजीत सिंह मान जी को सेंट्रल एसकेएमएस में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के चुना गया।
का. राजेश कुमार साहू जी ने कहा कि यह राह बहुत ही कांटों भरा है क्योंकि जिम्मेदारी भी बड़ी है और आज के डेट में मैनेजमेंट किसी भी मांग को पूरा करवाना आसान नहीं है पर सबके सहयोग से हम अपनी मांगों को हासिल कर सकते हैं और हमारे कुछ -कुछ मांगों पर बात चल ही रही है।
का. कमलजीत सिंह मान जी ने सबसे पहले सेंट्रल एसकेएमएस के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उन्होंने आगे कहा कि सेल स्टील सेक्टर का प्राफिट वेरियेबल होते रहता है मतलब कभी कम तो कभी ज्यादा। अब चूंकि सेल से अधिनस्थ छत्तीसगढ़ की सभी माइंस, उड़ीसा की माइंस, झारखंड की माइंस अब CMLO सेंट्रल माइनिंग लाॅजिक्टिस ऑर्गेनाइजेशन में आने से माइंस का प्राफिट अलग सा दिखने लगेगा ,प्राफिट के अनुसार हम अपनी मांगों को मैनेजमेंट से मांग सकते हैं।आगे उन्होंने ठेका कर्मचारियों के बच्चों को डी ए व्ही स्कूल फीस में छुट पर भी बात बताए।
कार्यक्रम के अंतिम क्षणों में श्रीनिवास, राजकिशोर मोहंती, राधेश्याम साहू और आर पी बघेल जी सभी ने बहुत ही मधुर आवाज़ में अपने -अपने गीत गाकर सभी का मनोरंजन किया जिस पर सभी ने तालियों से हौसला अफजाई किया। उसके बाद कार्यालय में उपस्थित सभी को चाय नाश्ता भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एस .अंसारी जी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा , राजकिशोर मोहंती,राधेश्याम साहू,बी दत्ता, उमेश पटेल, कुलदीप सिंह , रमेश सिन्हा, गुरमीत सिंह,ए के रजक,कोमल निर्मलकर ,भुनेश्वर जुर्री नरोत्तम सागर, पवन गंगबेर,राजकुमार शर्मा, राकेश शर्मा, सोहेल,देवेन्द्र उइके, डी पी साहू,डी एल सोनवानी, पूरण भंडारी, ईश्वरी साहू,गजाधर साहू, सुकुमार टूडु , अभयप्रताप वर्मा , अभिषेक कुमार, यशपाल सिंह,हितेश जंघेल, आर पी बघेल, विष्णु साहू, बृजेश, मृत्युंजय सुतार,शेख चांद, कृपा राम साहू, दिनेश आलम, प्रकाश साहू, धनंजय रावटे,खूब लाल, विरेन्द्र, जितेन्द्र, विजय नारायण बघेल, पुनित राम मंडावी, दिनेश साहू, देवेन्द्र पटेल, राजकुमार मंडावी, रोहित, जयप्रकाश बिसोई,मंगल, सुदामा, खेमलाल साहू,भूपत,सनोज कुमार,करमराज, राजेन्द्र राजीर, नम्मू लाल, शेखर कावले, सुंदर, दिवाकर,दीपक सिप्पी,गुहरी राम,सतीश, तरनजीत सिंह, पंकज गंगबेर,तिलोचन पटेल, जितेन्द्र कुमार, रंजीत सिंह ठाकुर, श्रीराम, रियाजउद्दीन, गुलरेज सिंह, अश्विन पाल, उमेंद्र, भगवान सिंह,माधव राव, रामाधीन,लोकनाथ,लोमन, सुनील साहू, मनेश्वर, महेंद्र, चुन्नी लाल,डी के नायक, सोमनाथ, राकेश टेमरे, विनोद खोबरागड़े, सुरेश नाग,मनीष
कुरेटी,छगन लाल, धर्मेंद्र निर्मलकर,गुपतेश चंद्रा, अनिमेष,के नारायण, गिरधर लाल,कल्लू राम,समारू राजकुमार, अशोक रावटे,सूरज मूलचंद, कमलेश, नकुल चंद्रा, ओमप्रकाश,भूपिंदर सिंह,निलेश,फागू राम, भूषण, चुम्मन लाल,सेवा राम, दीपक कुमार, सीमा बाई,ललेशवरी,वीणा,दुलारीन, कृष्णा दास मानिकपुरी, उमेश कुमार, लोकेन्द्र रामटेके, संजीव,हलधर, टिकेश्वर, संतोष, कमलेश कुमार, प्रकाश, महेंद्र कोमा,परस राम,मीलू,टिलेवन,सीमेश कुमार,धरम,मोहन गुप्ता,पुरण लाल,अनुप नेताम,मनराखन, कमलेश गंगराले, राजेन्द्र,मंगलू, अज़ीम, मनीष कुमार, कृष्ण भगवान, सुखदेव गोराई, श्रीराम कोसमा, नवीन साहू, मुस्ताक अहमद, अंकुश,जीवन साहू,शिव प्रसाद साहू, अविनाश वर्मा,हेमंत साहू , मनीष सुनील, आदित्य, माधो ,दानी राम साहू,गंगू राम ।
हंस कुमार
कार्यालय सचिव संयुक्त खदान मजदूर संघ
दल्लीराजहरा