"ग्राम खर्रा में शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही के छात्र-छात्राओं ने दिखाया विकसित छत्तीसगढ़ का झलक"
"ग्राम खर्रा में शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही के छात्र-छात्राओं ने दिखाया विकसित छत्तीसगढ़ का झलक"
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, जिला-बालोद के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष 'रजत जयंती समारोह' के अंतर्गत दिनांक 12/09/2025 को गोद ग्राम खर्रा में 'छत्तीसगढ़ राज्य के विकास यात्रा तथा विकसित छत्तीसगढ़' को प्रस्तुत करने वाला नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत किया। नाटक का लेखन और निर्देशन बी.कॉम. अंतिम वर्ष के छात्र गौतम कुमार ने किया। इस नाटक के माध्यम से 25 वर्ष पूर्व का छत्तीसगढ़ और अभी के छत्तीसगढ़ का झलक दिखाया गया साथ ही 2050 में विकसित छत्तीसगढ़ का दृश्य भी प्रस्तुत किए गए। इस नाटक में मुख्य भूमिका -
यादराम, देवेंद्र, मुस्कान, मनीषा , हर्ष, सुमन ,खुशबू, प्रियंका, नेहा और प्रियांशु ने निभाया। नुक्कड़-नाटक को देखने के लिए बड़ी संख्या में शासकीय प्राथमिक शाला, खर्रा के छात्र-छात्राएं, इस ग्राम के वरिष्ठ जन, युवा एवं महिलाएं उपस्थित रहीं। प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक एवं अन्य शिक्षा शिक्षक भी इस नाटक को देखे और प्रशंसा की। ग्राम खर्रा के सरपंच देशमुख जी ने शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही के द्वारा सामाजिक जागरूकता के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर उपस्थित महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चंदना बोस ने बताया कि महाविद्यालय अपने गोद ग्राम खर्रा में ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक संपर्क एवं समाज सेवा के माध्यम से छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास करना हमारा उद्देश्य है। नुक्कड़-नाटक के साथ ही गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए रैली का आयोजन किया गया, जिसमें 'सुंदर छत्तीसगढ़-स्वच्छ छत्तीसगढ़' का नारा लगाते हुए विकसित छत्तीसगढ़ का संदेश दिया गया। यह सभी कार्यक्रम महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार पटेल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन अतिथि प्राध्यापक श्री हितेश कुमार एवं श्रीमती डॉली ठाकुर ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर श्री आर.पी. निषाद एवं प्रोफेसर शिखा श्रीवास्तव की उपस्थिति ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया।