*सड़कों के सुदृढ़ीकरण को मिली मंजूरी – भाजपा नेताओं की मांग पूरी*
*भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री चेमन देशमुख एवं जिले के वरिष्ठ नेताओं द्वारा हाल ही में बालोद जिले के खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण को लेकर उठाई गई मांगें अब पूर्ण हो गई हैं।*
यह मांगें तब सामने आईं जब छत्तीसगढ़ के माननीय उपमुख्यमंत्री एवं पंचायती राज मंत्री श्री विजय शर्मा जी का बालोद दौरा हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में जिले के वरिष्ठ नेताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की दयनीय स्थिति की जानकारी दी और ग्रामीणों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया।
माननीय मंत्री जी ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
अब, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत चयनित सड़कों के सुदृढ़ीकरण (सतह मजबूतीकरण) हेतु वित्त विभाग द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
*स्वीकृत सड़कों की सूची इस प्रकार है-*
1. लाटाबोड से देवी नवागांव – 3.10 किमी
2. डौंडी से कोपेडेरा – 9.25 किमी
3. गुरुर से नारागांव – 32.10 किमी
4. भाटागांव से पायला – 4.60 किमी
5. मेन रोड (एसएच-5) से नेवारीकला – 2.55 किमी
6. पीचेटोला जबकसा से नर्रालगुड़ा – 2.20 किमी
7. मेन रोड (टी-07) से चिखली – 2.60 किमी
8. केरी जूंगेरा जामड़ी से पाटेश्वर धाम – 4.60 किमी
इन सभी मार्गों की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में अब राहत मिलेगी।
भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद की ओर से आभार
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चेमन देशमुख, वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने इस स्वीकृति हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी, एवं वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
कमल पनपालिया
जिला मीडिया प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी, जिला बालोद