*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचरी में छात्रों को दी गई साइबर सुरक्षा की जानकारी*
रायपुर साइबर ब्रांच की टीम ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचरी में छात्रों के बीच साइबर सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की पूजा-अर्चना से की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रकाशचंद गिलहरे ने टीम का स्वागत करते हुए छात्रों को साइबर सुरक्षा की जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में साइबर ब्रांच के अधिकारी एस.आई. हेमंत सिंह, साइबर एक्सपर्ट प्रवीण कुमार शुक्ला एवं रविकांत परिहार ने उपस्थित छात्रों को साइबर अपराधों के प्रकार, उनसे बचाव के उपाय, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग तथा सोशल मीडिया के जिम्मेदाराना इस्तेमाल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंटरनेट का प्रयोग करते समय सतर्कता बरतना ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे कारगर उपाय है।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण अशोक कुमार कोशले, भूमिसुता चौधरी, शारेका खान, आराधना बहुगुणा, रविकांत पांडे एवं संतोष धीवर सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने साइबर टीम से विभिन्न प्रश्न पूछकर अपने संदेह दूर किए।
विद्यालय परिवार ने इस ज्ञानवर्धक एवं जागरूकता बढ़ाने वाले कार्यक्रम हेतु रायपुर साइबर ब्रांच की टीम का आभार व्यक्त किया।