*अनंत चतुर्दशी पर धूमधाम से हुआ गणेश विसर्जन*

*अनंत चतुर्दशी पर धूमधाम से हुआ गणेश विसर्जन*

*अनंत चतुर्दशी पर धूमधाम से हुआ गणेश विसर्जन*
*अनंत चतुर्दशी पर धूमधाम से हुआ गणेश विसर्जन*
 खरोरा 
ग्राम पंचायत के ग्राम चंडी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर गणेश विसर्जन का भव्य आयोजन किया गया। बड़े उत्साह और उल्लास के साथ ग्रामवासी गणेश प्रतिमाओं को गढ़वा बाजा, डीजे धुमाल एवं ट्रैक्टर-माजदा की सवारी पर लेकर गांव के तालाब तक पहुंचे।

विसर्जन यात्रा के दौरान जगह-जगह गुलाल की फुहारें उड़ाई गईं और युवाओं ने बाजा-धुमाल की धुन पर जमकर नृत्य किया। ग्रामीणों ने प्रसाद वितरण किया और मौसम के आनंद के बीच गली-गली भ्रमण कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
युवा संगठन गणेश उत्सव समिति के सदस्य खूबचंद वर्मा ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष समिति के द्वारा आयोजित किया जाता है, जो ग्राम के युवाओं में एकता, समरसता और संगठन का प्रतीक है। समिति न केवल धार्मिक आयोजनों में बल्कि सामाजिक कार्यों जैसे वृक्षारोपण, गौ सेवा तथा सुख-दुख में भी हमेशा अग्रणी रहती है।

आयोजन में विशेष सहयोग देने वालों में सागर, लोकेश, करण, धनंजय, भोजराम, पंकज, मुकुंद, वरिष्ठ सदस्य वीर सिंह वर्मा, रामखेलावन वर्मा, भगत वर्मा, संतोष वर्मा सहित समस्त ग्रामवासी शामिल रहे।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर
---

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3