नेवरा में चाकू मारने वाले एक आरोपी गिरफ्तार , मुख्य आरोपी है फरार,नेवरा पुलिस कर रही तलाश

नेवरा में चाकू मारने वाले एक आरोपी गिरफ्तार , मुख्य आरोपी है फरार,नेवरा पुलिस कर रही तलाश

नेवरा में चाकू मारने वाले एक आरोपी गिरफ्तार , मुख्य आरोपी है फरार,नेवरा पुलिस कर रही तलाश
तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।

नेवरा में चाकू मारने वाले एक आरोपी गिरफ्तार , मुख्य आरोपी है फरार,नेवरा पुलिस कर रही तलाश
  प्रार्थी ललित साहू नेवरा निवासी के पडोस में छट्ठी कार्यक्रम था जहां पर निमंत्रण मिलने पर प्रार्थी व उसका परिवार गया हुआ था। रात्रि में आरोपी राजा साहू अपने अन्य साथी होमेश साहू के साथ *छत पर बैठकर शराब पी रहा था* जिसे प्रार्थी व उसके परिवार के लोग मना किये तो आरोपियो के द्वारा प्रार्थी को गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये *हाथ मुक्का व किसी धारदार वस्तु से मारकर चोट पहुॅचाये* जिसकी रिपोर्ट पर नेवरा पुलिस ने धारा 296, 115(2), 351(3),118(1), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध कायम कर आरोपीगण का पता तलाश करते हुये आरोपी राजा साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 21 वर्ष वार्ड क्रमांक 8 नेवरा निवासी के मिलने पर उसे गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है तथा उसका *साथी मुख्य आरोपी होमेश साहू फरार है जिसकी पता तलाश हेतु मुखबिर लगाया गया है* ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3