*दो दिवसीय प्रश्न मंच एवं संस्कृति महोत्सव का समापन*

*दो दिवसीय प्रश्न मंच एवं संस्कृति महोत्सव का समापन*

*दो दिवसीय प्रश्न मंच एवं संस्कृति महोत्सव का समापन*
*दो दिवसीय प्रश्न मंच एवं संस्कृति महोत्सव का समापन*
खरोरा 
स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिरं खरोश में दिनांक 25 एवं 26 सितंबर को दो दिवसीय कार्यक्रम प्रश्नमंच एवं संस्कृति महोत्सव सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर दीप मंत्र से हुआ। कार्यक्रम के उदघाट्न समारोह में मुख्य अतिथि माननीय पदम श्री अनुज शर्मा जी (विधायक धरसीवा विधानसभा क्षेत्र) विशेष अतिधि श्रीमान अनिल सोनी (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष खरोरा) विशेष अतिथि श्री रामकुमार वर्मा (सह-प्रांत प्रमुख छ.ग) संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मां सरस्वती बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री वल्लभ लाहोटी जी श्री निलेश अग्रवाल (सह सचिव) श्री मयंक बैस (कोषाध्यक्ष) श्री अजय कुलश्रेष्ठ राघवेंद्र सिंह ठाकुर (प्रबंध समिति के सदस्य) श्री वेदराम मनहरे (नशा मुक्ति अभियान, प्रांत प्रमुख) श्री सुमित सेन (नगर पंचायत उपाध्यक्ष) श्री चंद्रकुमार डडसेना (प्रांतीय संस्कार केंन्द्र प्रमुख) श्रीमती सोना वर्मा (खरोरा मंडल अध्यक्ष) श्रीमती अंबिका बंछोर ( पार्षद) श्री पुणेद उपाध्याय (पार्षद) श्री पंचराम यादव (पार्षद) श्री तामेश्वर मरकाम (पूर्व छात्र पार्षद) एवं श्री रोहित वर्मा जी (पत्रकार) कार्यक्रम के प्रभारी श्री संजय वर्मा ( प्रधानाचार्य खरोरा) श्रीकांत मंडल (प्रधानाचार्य भाटापारा) एवं श्री कामता प्रसाद धीवर ( देवेंद्र नगर रायपुर) उपस्थित थे।
दिनाक 26 सितंबर को कार्यक्रम का समापन सम्पन्न हुआ। समापन की इस बेला में मुख्य अतिधि श्री टिकेश्वर मनहरे (जनपद पंचायत अध्यक्ष तिल्दा पूर्व छात्र) विशेष अतिथि सुरेंद्र वर्मा (जनपद पंचायत उपाध्यक्ष तिल्दा) विशेष अतिथि डा. दुर्गाप्रसाद सांवल जी विशेष अतिथि श्री अजय वर्मा जी ,श्री रामकुमार वर्मा (सह प्रांत प्रमुख सरस्वती शिक्षा संस्थान रामपुर) उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में 16 विद्यालय से 243 भैया बहन एवं संरक्षक आचार्य दीदीयां उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री टिकेश्वर मनहरे जी ने भैया बहनों के समक्ष अपने छात्र जीवन के अनुभव को साझा किया एवं मैया बहन से मोबाइल का दुरूपयोग न करने का आग्रह किया। विशेष अतिथि श्री सुरेंद्र वर्मा जी ने सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहनों को भविष्य का निर्माता बताया एवं संस्कृति को बनाये रखने को कहा। विशेष अतिथि श्री डा. दुर्गाप्रसाद साथल जी ने मैया बहनों को पुस्तकीय ज्ञान के अलावा शास्त्रों का भी अध्ययन करने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में 74 मैया बहनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । ये प्रतिभागी प्रांत स्तर पर कोरबा में होने वाले बौद्धिक कार्यक्रम के लिए चुने गये। खरोरा के गन निर्माण अनुभवियो अनुभव के द्वारा निर्णायक का कार्य सम्पन्न किया गया।

विद्यालया के प्राचार्य श्रीमान अश्वनी पाटकर जी के द्वारा अपने सभी सहयोगियों का आभार प्रगट किया गया। प्रश्न एवं संस्कृति महोत्सव का कार्यक्रम भैया बहनो के सर्वागीण विकास के लिए आयोजित किया जाता है।
 श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3