गोदावरी पावर/स्टील प्लांट हादसे पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की कड़ी प्रतिक्रिया — न्याय और मुआवज़े की मांग, आंदोलन की चेतावनी

गोदावरी पावर/स्टील प्लांट हादसे पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की कड़ी प्रतिक्रिया — न्याय और मुआवज़े की मांग, आंदोलन की चेतावनी

गोदावरी पावर/स्टील प्लांट हादसे पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की कड़ी प्रतिक्रिया — न्याय और मुआवज़े की मांग, आंदोलन की चेतावनी
गोदावरी पावर/स्टील प्लांट हादसे पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की कड़ी प्रतिक्रिया — न्याय और मुआवज़े की मांग, आंदोलन की चेतावनी

आज रायपुर स्थित गोदावरी पावर/स्टील प्लांट में एक बेहद दर्दनाक हादसे में 6 मज़दूरों की मौत हो गई।

 प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह हादसा प्लांट प्रबंधन की लापरवाही और सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी के कारण हुआ है। यह केवल एक औद्योगिक दुर्घटना नहीं, बल्कि मानव जीवन के प्रति अमानवीय रवैये का स्पष्ट उदाहरण है।

हादसे की जानकारी मिलते ही जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जी तत्काल अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। 

श्री अमित बघेल ने कहा:
"यह केवल मज़दूरों की मौत नहीं, यह छत्तीसगढ़ की आत्मा पर हमला है। अगर सरकार और प्लांट प्रबंधन ने पीड़ित परिवारों को उचित मुआवज़ा, सरकारी सहायता और दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की — तो हमारी पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ेगी।"

पार्टी की माँगें निम्नलिखित हैं:
1. मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए
2. घायलों का निःशुल्क इलाज कराया जाए
3. हादसे की न्यायिक जांच करवाई जाए
4. दोषी प्लांट प्रबंधन पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाए
5. पीड़ित परिवारों के एक सदस्य को नौकरी दी जाए


फैक्ट्री प्रबंधन की गैर-जिम्मेदाराना हरकत यह साबित करती है कि पूंजीपतियों को मज़दूरों की जान की कोई परवाह नहीं। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी स्पष्ट करती है कि यदि 72 घंटे के भीतर सरकार व प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाते हैं, तो सड़क से विधानसभा तक हम आवाज़ बुलंद करेंगे।


"संघर्ष करेंगे, न्याय दिलाएंगे!" अजय वर्मा 

इस पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष श्री अजय वर्मा ने कहा:
"यह घटना शर्मनाक है। यदि सरकार और प्रबंधन ने पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं दिया, तो हम शांत नहीं बैठेंगे। आने वाले दिनों में जिला से लेकर राजधानी तक उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।"

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3