नहर में नहाने गए 13 वर्षीय बालक का डूबने से हुई मौत, शव किया गया आज बरामद, नेवरा पुलिस ने किया मर्ग कायम।

नहर में नहाने गए 13 वर्षीय बालक का डूबने से हुई मौत, शव किया गया आज बरामद, नेवरा पुलिस ने किया मर्ग कायम।

 नहर में नहाने गए 13 वर्षीय बालक का डूबने से हुई मौत, शव किया गया आज बरामद, नेवरा पुलिस ने किया मर्ग कायम।
तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।

 नहर में नहाने गए 13 वर्षीय बालक का डूबने से हुई मौत, शव किया गया आज बरामद, नेवरा पुलिस ने किया मर्ग कायम।
 तिल्दा के वार्ड क्रमांक 18 शिक्षक कॉलोनी निवासी सुरेश देवांगन पिता दीपक देवांगन उम्र 13 वर्ष अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ नहर में नहाने गए थे, सोमवार सुबह लगभग 10:30 बजे सभी चारों बालक नहर नहाने गए जहां पर सुरेश देवांगन नहर में नहाने के लिए कूदा उसके बाद उसका कहीं पता नहीं चल पाया , उनके साथ गए तीन और छोटे-छोटे बच्चे जो कि उनकी उम्र भी 9 से 10 वर्ष बताई गई है वह काफी डर गए और डर से अपने-अपने घर आ गए और घटना की जानकारी किसी को नहीं दिए ।
 शाम तक जब बालक अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजन काफी परेशान हो गए और दी शाम थाना में सूचना दिए। 
देर शाम मृतक बालक सुरेश देवांगन के साथ गए हुए छोटे-छोटे अन्य तीन बच्चों भी से भी पुलिस ने पूछताछ की तो बच्चों ने घटना की जानकारी दी, व नहर किनारे मृतक बच्चे के कपड़े बरामद किए गए,इसके बाद रात से ही नहर में खोजबीन की जा रही थी लेकिन रात के अंधेरे में पता नहीं चल पाया था, 
 वहीं आज मंगलवार सुबह लगभग 9:00 बजे तिल्दा के आगे परसदा मार्ग के पहले नहर में उक्त बालक का तैरता हुआ शव बरामद किया गया।
 नेवरा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच कर रही है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3