मां मावली माता मंदिर में निकाली गई धेनु भगत भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त हुए उपस्थित।

मां मावली माता मंदिर में निकाली गई धेनु भगत भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त हुए उपस्थित।

 मां मावली माता मंदिर में निकाली गई धेनु भगत भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त हुए उपस्थित।
तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।

 मां मावली माता मंदिर में निकाली गई धेनु भगत भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त हुए उपस्थित।
 शारदीय नवरात्रि पर्व पर पुरानी बस्ती तिल्दा वार्ड 19 स्थित मां मावली माता मंदिर में सप्तमी पर्व पर रात्रि में धेनु भगत का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए, बता दें नवरात्रि पर्व पर यह आयोजन यहां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहता है, तिल्दा बस्ती के हनुमान मंदिर के पास से यह धेनु भगत निकाला जाता है जो पूरा बस्ती का भ्रमण करते हुए मां मावली माता मंदिर पहुंचती है, इस बीच दो लोगों को पूरी तरह से नीम के पत्ते पर ढक कर धेनु बखत बनाया जाता है और मावली माता सेवा जस गीत समिति द्वारा माता सेवा जस गीत के साथ मां मावली माता मंदिर भक्ति में वातावरण में ले जाया जाता है, जहां मां मावली माता मंदिर में भी देर रात तक धेनु भगत का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जहां पर भारी संख्या में लोग उपस्थित होते हैं और धेनु भगत कार्यक्रम में शामिल होते हैं,वहीं इस नवरात्रि पर्व पर धेनु भगत कार्यक्रम में बच्ची , युवतियां एवं महिलाओं को माता आया था जिन्हें भी धेनु भगत कार्यक्रम के बाद में शांत कराया गया, वहीं भारी संख्या में श्रद्धालु नगरीकरण महिलाएं पुरुष , बुजुर्ग, युवा युवतियां व बच्चे भारी संख्या में उपस्थित हुए।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3