🌺 *शारदीय नवरात्र अष्टमी पर खोरसी में भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम* 🌺

🌺 *शारदीय नवरात्र अष्टमी पर खोरसी में भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम* 🌺

🌺 *शारदीय नवरात्र अष्टमी पर खोरसी में भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम* 🌺
🌺 *शारदीय नवरात्र अष्टमी पर खोरसी में भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम* 🌺
शारदीय नवरात्र का पर्व श्रद्धा, आस्था और भक्ति का अनुपम प्रतीक है। प्रतिवर्षानुसार ग्राम पंचायत खोरसी के बाजार चौक खोरसी में माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापना सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति के सौजन्य से की जाती है। माँ दुर्गा का दरबार सजते ही पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठता है। नवरात्र के पावन अवसर पर प्रतिदिन रात में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन ग्रामवासियों के सहयोग से होता है। अष्टमी दिवस पर यह आयोजन अपने चरम पर पहुँचा। सैकड़ों दीपों की ज्योति और माँ दुर्गा की भव्य आरती ने वातावरण को अलौकिक बना दिया। ढोल-नगाड़ों और शंखध्वनि के बीच जब जयकारों की गूँज उठी, तो उपस्थित श्रद्धालुगण भक्ति में लीन होकर भावविभोर हो गए।हिन्दू धर्मग्रंथों में अष्टमी तिथि का विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता है कि इस दिन माँ महागौरी की उपासना करने से साधक को जीवन में सौभाग्य, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। खोरसी ग्रामवासियों ने सामूहिक आराधना कर माँ से सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की। अष्टमी की रात्रि में माँ दुर्गा की आराधना और सांस्कृतिक संगम ने खोरसी ग्राम को एक अद्भुत आध्यात्मिक वातावरण से भर दिया। यह पावन क्षण ग्रामवासियों की स्मृतियों में लंबे समय तक संजोया जाएगा। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी रही। विशेष सहयोग युगलकिशोर वर्मा (शिक्षक), यशवंत वर्मा (पुलिस) और सतीश वर्मा (प्रो. वर्मा वाशिंग सेंटर खोरसी) का उल्लेखनीय रहा। इस कार्यक्रम की जानकारी शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा के द्वारा दी गई।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3