🌾 *फसलों पर शीत ब्लास्ट और माहुल का प्रकोप, किसानों की बड़ी चिंता* 🌾

🌾 *फसलों पर शीत ब्लास्ट और माहुल का प्रकोप, किसानों की बड़ी चिंता* 🌾

🌾 *फसलों पर शीत ब्लास्ट और माहुल का प्रकोप, किसानों की बड़ी चिंता* 🌾
🌾 *फसलों पर शीत ब्लास्ट और माहुल का प्रकोप, किसानों की बड़ी चिंता* 🌾
गांव-गांव के खेतों में इन दिनों शीत ब्लास्ट, माहुल, लकवा आदि रोगों का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। धान की लहलहाती फसलें इन बीमारियों की चपेट में आकर पीली पड़ रही हैं, जिससे किसानों की मेहनत और उम्मीदों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। भरुवाडीह कला के अग्रणी कृषक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि लगातार बदलते मौसम और रोगों के फैलाव से फसलों की उत्पादकता पर गहरा असर पड़ रहा है। किसान मजबूरीवश कीटनाशकों का छिड़काव कर रहे हैं ताकि किसी तरह फसल को बचाया जा सके।इसी क्रम में कृषक कपिल निषाद, रमेश निषाद और सेतराम वर्मा ने भी अपनी चिंता व्यक्त की। उनका कहना है कि यदि समय रहते इन रोगों पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन और कृषि विभाग से आग्रह किया कि वे तत्काल प्रभावी कदम उठाकर किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन और आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
गांव के किसान सामूहिक रूप से इस आपदा से लड़ने के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन मौसम की मार और रोगों का बढ़ता प्रकोप कृषि समुदाय के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3