*शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में नेवता भोज का आयोजन**
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में शिक्षक तारकेश्वर कुमार धीवर द्वारा अपनी पुत्री भूमिका के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में नेवता भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों ने खीर, पूरी, फल एवं मिठाई सहित विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाया।आयोजन में विद्यालय के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा, शिक्षकगण संगम कुमार मन्नाडे, भारती तांती, मानसी और मेहमान स्वरूप पधारे प्राथमिक विद्यालय छड़िया के शिक्षक प्रवीण कुमार साहू उपस्थित रहे। साथ ही विद्यालय की शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नकुल राम वर्मा एवं ग्राम की सरपंच श्रीमती सरिता उगेंद्र देवांगन ने भी सम्मिलित होकर भूमिका को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं तथा शिक्षक तारकेश्वर कुमार धीवर एवं विद्यालय परिवार को सफल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।