*"मन की बात" कार्यक्रम में बालोद जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर*
दिनांक 31 अगस्त 2025, रविवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम "मन की बात" का 125वां एपिसोड पूरे देशभर में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ सुना गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश में इस कार्यक्रम को सुनने के मामले में बालोद जिला ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इस उपलब्धि पर भारतीय जनता पार्टी, जिला बालोद के जिला अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी और इसे संगठनात्मक एकता व समर्पण का प्रतीक बताया।
जिला संयोजक श्री शरद ठाकुर एवं सह-संयोजक श्री रिंकू राजीव शर्मा ने इस सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,
> “हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में ‘मन की बात’ कार्यक्रम को और अधिक लोगों तक पहुँचाया जाए ताकि हमारा जिला अगली बार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करे।”
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह, अनुशासन और समर्पण सराहनीय रहा।
कमल पनपालिया
जिला मीडिया प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी, जिला बालोद