‘‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कॅरियर मार्गदर्शन व्याख्यान का आयोजन’’
‘‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कॅरियर मार्गदर्शन व्याख्यान का आयोजन’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, जिला - बालोद (छ.ग.) में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कॅरियर मार्गदर्शन व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनकी रुचियों, क्षमताओं और व्यक्तित्व के अनुसार सही कॅरियर चुनने में मदद करना तथा साथ ही उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है। उक्त व्याख्यान में वक्ता के रूप में गुण्डरदेही के कोचिंग संस्था से श्री मुकेश सिन्हा द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंदना बोस ने कहा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण के लिए जरूरी है, उन्हें बेहतर विकल्पों की जानकारी हो। उन्होंने कहा कि सभी बच्चें प्रतिभाशाली होते हैं, जरूरत इस बात कि रहती है कि उनकी प्रतिभा को पहचानकर उन्हें उस दिशा में सही मार्गदर्शन प्रदान किया जाए। इस कार्य में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, कि वो अपनी संस्था के बच्चों को उन्हें बेहतर कल के लिए आज सही रास्ता बताएं। पहले आवश्यक है कि सभी छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए क्या करना होता है इसकी जानकारी हो। इस प्रकार का कार्यक्रम छात्रों को उचित निर्णय लेने, आत्मविश्वास बढ़ाने और सफलता प्राप्त करने में भी सहायता करता है। इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालयोें में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों मेें कॅरियर के अवसरों, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु हमारे प्राध्यापक साथी समय-समय पर मार्गदर्शन देते रहते हैं।