*तरपोंगी स्कूल में जिला स्तरीय शालेय कब्बड्डी प्रतियोगिता संपन्न*
खरोरा
जिला स्तरीय शालेय क्रीडा कब्बड्डी प्रतियोगिता तीन स्तरों 14 वर्ष,17वर्ष तथा 19 वर्ष आयु समूह के बालक वर्ग का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तरपोंगी,वि.ख.–तिल्दा, मे संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में रायपुर जिले तिल्दा,आरंग, धरसीवां, अभनपुर विकासखंड के लगभग 144 बालक खिलाड़ियों एवं 30 कोच ,मैनेजर ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला विकास समिति अध्यक्ष मिलेंद्र भरत किनकर और अध्यक्षता जनपद सदस्य देवेंद्र वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि सहा. वि.ख. शिक्षा अधिकारी एल.के.जाहीरे व प्राचार्य अनिरूद्ध कुमार पांडेय उपस्थित थे.सर्वप्रथम मां सरस्वती माता के छाया चित्र पर पूजा अर्चना , माल्यार्पण कर अतिथियों का फूलमाला व बुके भेंटकर स्वागत पश्चात कार्यक्रम का उदघाटन किया गया.इस अवसर पर विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी तिल्दा पी.आर.कौशिक एवं सी.के.वर्मा व्यायाम शिक्षक , राहुल सिंह परिहार के अलावा व्यायाम शिक्षक जितेंद्र यादव,नूतन साहू, विमल साहू,गीतांजलि ध्रुव आदि खेल अधिकारी उपस्थित थे। रायपुर जिले के चयनित खिलाड़ी 20 सितंबर को संभाग स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता कसडोल में शामिल होंगे। उक्त जानकारी राहुल सिंह परिहार व्यायाम शिक्षक ने दिया है।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर