"शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में ओजोन संरक्षण दिवस पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन"
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में इको क्लब के तत्वाधान में ओजोन संरक्षण दिवस पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह एक ऐसा सशक्त माध्यम है, जिसके द्वारा छात्र-छात्राओं में रचनात्मकता कार्य को बढ़ावा मिलता है तथा पर्यावरण संरक्षण में सामूहिक प्रयासों के महत्व को दर्शाते हुए पर्यावरण के प्रति संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करती है। इस पोस्टर प्रतियोगिता का उद्देश्य ओजोन परत के महत्व, उसके क्षरण के प्रभावों और संरक्षण के उपायों के बारे में लोगों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करना रहा। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने रचनात्मकता एवं कलात्मक कौशल का प्रदर्शन करते हुए ओजोन परत संरक्षण के संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंदना बोस ने प्रतिभागियों को पर्यावरण के प्रति और अधिक जागरूक और सक्रिय होने के लिए
प्रेरित किया एवं पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने को कहा। प्रतियोगिता का विषय ओजोन परत का महत्व, जलवायु परिवर्तन या मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल जैसे संबंधित विषय पर केंद्रित था। महाविद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में एम.ए. प्रथम सेमेस्टर, राजनीति विज्ञान की छात्रा गायत्री सोनी, द्वितीय स्थान पर बी.एस-सी. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा प्रियंका महिपाल एवं तीसरे स्थान पर बी.एस-सी. अंतिम वर्ष की छात्रा साधना रही। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नूतन कुंजे, एम.ए. प्रथम सेमेस्टर, राजनीति विज्ञान वहीं दूसरे स्थान पर सत्यभामा, बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर रहीं। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के इकोक्लब के संयोजक श्रीमती ऋतु सोरी एवं समस्त प्राध्यापक एवं अतिथि व्याख्याता उपस्थित रहे।