*युवाओं में संवेदनशीलता का अभाव, असफल प्रेमविवाह का कारण-ठाकुर राम*

*युवाओं में संवेदनशीलता का अभाव, असफल प्रेमविवाह का कारण-ठाकुर राम*

*युवाओं में संवेदनशीलता का अभाव, असफल प्रेमविवाह का कारण-ठाकुर राम*
*युवाओं में संवेदनशीलता का अभाव, असफल प्रेमविवाह का कारण-ठाकुर राम*
****************************
*नेवरा में मनवा कुर्मी समाज का प्रकरण निदान बैठक सम्पन्न*
*****************************
  *खरोरा* कुर्मी छात्रावास नेवरा में राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा की अध्यक्षता नगर प्रमुख दुर्गेश वर्मा ,नगर महिला अध्यक्ष गौरी वर्मा की अगुवाई,मुख्य संरक्षक महेश नायक,अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा महासचिव एवं संरक्षक उमाकांत वर्मा,केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य द्वय राजेन्द्र कुमार वर्मा,अनिल वर्मा के विशिष्ट मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज की प्रकरण निदान बैठक आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ ईष्ट देव श्रीराम चन्द्र जी,समाज के आदिपुरुषों की पूजा अर्चना,पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष डॉ.ध्रुवकुमार वर्मा द्वारा रचित व राजमंत्री दौलत धुरंधर द्वारा संयोजित धुन एवं पार्श्व स्वर में जाति गौरव गान से किया गया,महाकाल के मंत्र एवं मौन शान्ति से दिवंगत स्वजातियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
वादी-प्रतिवादी की अनुपस्थिति से सम्बद्ध प्रकरणों के अतिरिक्त,पारिवारिक विवादों से सम्बंधित पंजीकृत 32 में से शेष प्रकरणों का निराकरण केंद्रीय व राज कार्यकारणी पदाधिकारियों,सलाहकारों के अलावा राज के 95 ग्रामों से शामिल लगभग 500 प्रबुद्ध स्वजातियों के सहयोग से लिखित आचार संहिता के प्रकाश व अक्षरशः परिपालन करते हुए किया गया।
अध्यक्ष की आसंदी से राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा ने विवाहोपरांत अल्प अवधि में ही संबंध विच्छेद से सम्बंधित प्रकरणों की सुनवाई के दौरान चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि , इसके मुख्य कारण कम उम्र में ही संस्कारों से विमुख होकर जुनून में प्रेमविवाह , अपरिपक्व बौद्धिक व मानसिक क्षमता ,आवश्यकता से अधिक मोबाइल व टेलीविजन चैनलों पर चलने वाले पारिवारिक विवाद से भरे धारावाहिक हैं । उन्होंने कहा परस्पर प्रेम ,सौहार्द्र,समर्पण,सहनशीलता गंभीरता,संवेदनशीलता का अभाव भी इसके कारण हो सकते हैं ,दुनिया मे सबसे बड़े हितैषी माता-पिता की अवहेलना प्रेमी नवदम्पतियों को भारी पड़ रही है ।
उन्होंने युवाओं में बढ़ते विजातीय विवाह की पनपती प्रवृत्ति को सामाजिक व्यवस्था पर कुठाराघात निरूपित किया । उन्होंने विषय,आसक्ति नहीं बल्कि परस्पर अंतरंग प्रेम,बेहतर सामंजस्य को सफल दाम्पत्य जीवन का आधार बताया ।
नगर पालिका परिषद नेवरा तिल्दा की अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला डॉ. खुमान वर्मा ने समाज मे नारी शक्ति की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए रोटी-बेटी के साथ रचनात्मक गतिविधियों ,वर्तमान वैश्विक परिवेश के अनुरूप तकनीकी शिक्षा की वकालत करते हुए व्यवस्था में आवश्यक सकारात्मक परिवर्तन की ओर समाज का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया।
मुख्य संरक्षक महेश नायक ने समाजहित में लिए गए सकारात्मक निर्णयों की प्रशंसा करते हुए ऐतिहासिक, धार्मिक,आध्यात्मिक विरासत से समृद्ध मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का सेवक होने पर गौरवान्वित होने की बात कही ।
कार्यवाही संचालन राजमंत्री दौलत धुरंधर, जीवन -ज्योति रक्तदान समिति के प्रदेशाध्यक्ष अनिल वर्मा एवं मनवा कुर्मी सदन उपाध्यक्ष डोमार धुरंधर ने किया ।
****************************
*निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन*
****************************
राज युवाध्यक्ष दीपक वर्मा के कुशल नेतृत्व में एम आर एम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल खरोरा के केयरटेकर पूर्व केंद्रीय युवाध्यक्ष नूतन बंछोर के मार्गदर्शन व दक्ष चिकित्सकों के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तचाप, मधुमेह, आँख, कान,गले,पेट आदि से संबंधित पीड़ित मरीजों व समाज के प्रबुद्ध स्वजातियों की जाँच की गई,निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई।
****************************
*उपस्थिति एवं योगदान*
****************************
उपराजमंत्री रायपुर राज साधना वर्मा,उपराजप्रधान द्वय डॉ. कृष्ण कुमार वर्मा, श्रीमती कौशल वर्मा,उपराजमंत्री द्वय ज्योति प्रकाश वर्मा,प्रवीण नायक,सचिव शिवकुमार वर्मा, महिलाध्यक्ष रश्मि वर्मा, उपाध्यक्ष मैना वर्मा,कोषाध्यक्ष भगवंत वर्मा , उपकोषाध्यक्ष मनीष वर्मा,कार्यालयीन सचिव अश्वनी कुमार वर्मा, संगठन मंत्री हेमचंद वर्मा, युवाध्यक्ष दीपक वर्मा,महामंत्री अनिल नायक,मीडिया प्रभारी रोहित वर्मा
 क्षेत्रप्रधान ऋषि वर्मा,भागीरथी वर्मा,पुनीत राम वर्मा,रामगोपाल वर्मा ,कमलनारायण वर्मा घुलघुल ,गणेश वर्मा,घनश्याम वर्मा,देवनाथ वर्मा,राजाराम वर्मा,मनहरण वर्मा, कमलनारायण वर्मा रायखेड़ा,नगर इकाई के घनश्याम वर्मा शिव वर्मा,टापलाल कश्यप,झन्ना वर्मा,नंदनी धुरंधर, अनिता धुरंधर,प्रीति वर्मा के विशेष योगदान सहित सैकड़ों स्वजातियों की उपस्थिति में कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3