*ज्यामिति एवं संख्याओं की अवधारणाओं पर केंद्रित गणित प्रशिक्षण का चतुर्थ दिवस उत्साहपूर्वक संपन्न*
कार्मल पब्लिक स्कूल तुलसी तिल्दा में 20 अगस्त से प्रारंभ हुए पांच दिवसीय गणित प्रशिक्षण का चौथा दिन शिक्षकों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी सिद्ध हुआ। इस दिवस में शिक्षकों ने सममित आकृति और शून्य के दूसरी ओर की अवधारणा को रोचक एवं सरल तरीके से समझा। प्रशिक्षण में भाग ले रहे शिक्षकों ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इन विषयों को गतिविधियों के माध्यम से समझाने से बच्चों की गणितीय सोच अधिक स्पष्ट और तार्किक बनती है।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए अत्यंत मार्गदर्शक है, जिससे विद्यार्थियों को कठिन विषय भी सरल और रोचक तरीके से पढ़ाए जा सकते हैं। मिडिल स्कूल पचरी के शिक्षक दिनेश कुमार साहू ने बताया कि प्रशिक्षण में विभिन्न समूहगत गतिविधियों ने सीखने की प्रक्रिया को और भी आकर्षक बनाया। बरडीह के शिक्षक विशेषर वर्मा ने कहा कि गणितीय अवधारणाओं को मनोरंजनात्मक शैली में प्रस्तुत करना बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास दोनों बढ़ाता है।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल वर्मा ने कहा कि महिला शिक्षिकाएं पोला त्यौहार के बावजूद इस प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक शामिल हुईं, जो उनके समर्पण और सीखने की ललक को दर्शाता है। कार्यक्रम नोडल प्रभारी कौशल वर्मा ने भी प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह शिक्षकों के लिए सतत अधिगम का अवसर है। प्रशिक्षकगण विवेक सोनी, अनिल निर्मलकर, निर्मल साहू एवं चित्रसेन वर्मा ने शिक्षकों को सममिति और संख्या रेखा पर शून्य के दोनों ओर स्थित संख्याओं की अवधारणा को स्पष्ट करने के रोचक तरीके बताए। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के प्रभारी तरुण देवांगन ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से शिक्षण पद्धतियों में नवाचार आता है, जो बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को प्रभावी एवं आनंददायी बनाता है।