*नहर से पानी नहीं मिलने पर किसान परेशान, आंदोलन की चेतावनी*
खरोरा
गंगरेल से लेकर बलौदाबाजार के नाली ग्राम चकवे क्षेत्र के किसान इन दिनों नहर से पानी नहीं मिलने के कारण भारी संकट का सामना कर रहे हैं। वर्षा नहीं होने से बुआई का काम अधूरा है, वहीं खाद और निंदाई का कार्य भी प्रभावित हो रहा है।
प्रगतिशील किसान एवं पंचायत प्रतिनिधि सेतराम साहू ने बताया कि शासन की ओर से 28 नंबर कनकी से चकवे शाखा नहर में लगभग 5 किलोमीटर तक पानी छोड़ा जा रहा है। लेकिन देवर तिल्दा, घोरभट्टी और परसवानी के किसानों द्वारा नहर को ब्लॉक कर देने और आरसीसी वॉल तोड़ देने से चकवे तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
इससे चकवे के करीब 700 एकड़ खेत, जो कृषि विभाग में सिंचित भूमि के रूप में दर्ज है, उसमें मात्र 100 एकड़ ही सिंचाई हो पाई है। किसानों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पानी की कमी के कारण फसल उत्पादन प्रभावित होगा।
किसानों ने शासन-प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि शाखा नहर का पानी चकवे तक पहुंचे और सभी किसानों के खेतों में सिंचाई हो सके। उनका कहना है कि ऊपर से खाद-बीज की कमी और समय पर बारिश न होने से किसान पहले से ही कर्ज के बोझ तले दबे हैं।
यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो किसान संघ ने एक सप्ताह के भीतर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस दौरान प्रगतिशील किसान पुरण, हिंछाराम, धनुष, आधारी राम, ईश्वर साहू, पोषण लाल साहू, उत्तम, सोमनाथ, सालिक साहू, पंचराम यादव और नोहर ने संयुक्त रूप से अपील की।
जय जवान, जय किसान।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर
-