*गणित शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित*
विकासखंड तिल्दा नेवरा के गणित शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्मल पब्लिक स्कूल तुलसी में आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ बी एन बी नेवरा के प्राचार्य डॉक्टर राजेश चंदानी एवं बीआरसी संतोष शर्मा के उद्बोधन से हुआ। शिक्षक योगेंद्र कुमार देवांगन, विशेषर वर्मा, विष्णु प्रसाद देवांगन, देवेंद्र प्रताप बर्मन, घनाराम यादव आदि ने बताया कि यह प्रशिक्षण 20 तारीख से 25 तारीख तक चलेगा और कुल 5 दिन का होगा। प्रशिक्षण में निनवा संकुल समन्वयक नरोत्तम ध्रुव, शिक्षक अनिल कुमार निर्मलकर एवं निर्मल साहू प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा एवं नरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र में छठवीं की पुस्तकें एनसीईआरटी द्वारा नवीन संस्करण में प्रदाय की गई हैं, जिन्हें समझने के लिए यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।