*संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक) दल्ली राजहरा यूनियन का प्रतिनिधि मंडल राजहरा माइंस ऑफिस क्षेत्र एवं टाउनशिप में अवैध पार्किंग तत्काल रोकने एवं उचित कार्रवाई करने हेतु

*संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक) दल्ली राजहरा यूनियन का प्रतिनिधि मंडल राजहरा माइंस ऑफिस क्षेत्र एवं टाउनशिप में अवैध पार्किंग तत्काल रोकने एवं उचित कार्रवाई करने हेतु

*संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक) दल्ली राजहरा यूनियन का प्रतिनिधि मंडल राजहरा माइंस ऑफिस क्षेत्र एवं टाउनशिप में अवैध पार्किंग तत्काल रोकने एवं उचित कार्रवाई करने हेतु

*संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक) दल्ली राजहरा यूनियन का प्रतिनिधि मंडल राजहरा माइंस ऑफिस क्षेत्र एवं टाउनशिप में अवैध पार्किंग तत्काल रोकने एवं उचित कार्रवाई करने हेतु नगर पालिका अध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू, अनुविभागीय अधिकारी दल्ली राजहरा श्री सुरेश साहू तथा मुख्य महाप्रबंधक (खदान) आई.ओ.सी. श्री आर.बी.ग़हरवार से मिला। प्रतिनिधियों ने कहा कि माइंस ऑफिस से एम.व्ही.टी. सेंटर तक अनेक 10 चक्का ट्रक, हाईवा, मोबाइल क्रेन, जेसीबी आदि भारी वाहन कहीं पर भी खड़ा कर दिया जाता है, जिसके कारण माइंस में जाने-वाले कर्मचारियों के साथ आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है तथा एम.व्ही. टी. सेंटर के पास तो मेन गेट से ही सटाकर ट्रक लगा दिए जाते हैं जिसके कारण ट्रेनिंग सेंटर में आने जाने वाले कर्मचारियों के साथ दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसी प्रकार माइन्स ऑफिस से स्कूल नंबर दो के पास तक 10 चक्का ट्रक तथा अनेक प्राइवेट वाहन रोड से लगाकर खड़े कर दिए जाते हैं। टाउनशिप के अंदर जेडी ऑफिस चौक से राम मंदिर तक प्राइवेट वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। इसी प्रकार क्रिकेट ग्राउंड रोड से क्वारी रोड पर भारी वाहन का पार्किंग स्थल बन गया है। इन जगह पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।*
*बी एस पी माइंस ऑफिस एक संरक्षित क्षेत्र है लेकिन अनेक भारी वाहन टाउनशिप से गुजरते हैं और मनमर्जी से कहीं पर भी पार्किंग कर दिए जाते हैं। एम व्ही टी सेंटर कार्यालय भवन से माइन्स ऑफिस रोड को गाड़ी मालिकों द्वारा प्राइवेट गेराज की तरह इस्तेमाल करते हुए रोजाना अपनी गाड़ियां पार्किंग करते हैं, जबकि यह क्षेत्र छत्तीसगढ़ सुरक्षा एवं लोक व्यवस्था अधिनियम 1980 के तहत प्रतिबंधित क्षेत्र है। इसी प्रकार क्रिकेट मैदान के बाजू वाले रोड पर नगर पालिका परिषद द्वारा आम जनता के टैक्स के पैसे से आम जनता के चलने के लिए पेवमेंट बनाया गया था, जिस पर निजी वाहन मालिकों का कब्जा हो गया है।वे अपने भारी वाहनों को इसी पेवेमेंट पर खड़ा कर देते हैं, जिसके कारण पेवेमेंट जगह-जगह पर दब गया है और उखड़ रहा है। इन गाड़ियों की अवैध पार्किंग पर कभी भी कार्रवाई नहीं की जाती है जबकि आम जनता इन अवैध पार्किंग के बीच दुर्घटना जनित मौत के खतरों के बीच आना जाना करती है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष इसी रोड पर एक शिक्षिका की दुर्घटना में मौत हो गई थी।*
*इन अवैध पार्किंग के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती ही रहती है। पार्किंग पर प्रतिबंध की कार्रवाई को प्रभावशील करने के लिए किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार ना करते हुए दुर्घटना की रोकथाम के लिए वाहनों के अवैध पार्किंग को तत्काल रोकने की कारवाई किया जावे, इसकी मांग प्रतिनिधियों ने सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों से की।*

*इस मांग के लिए यूनियन के अनेक प्रतिनिधिगण शामिल हुए, जिसमें अध्यक्ष-श्रीनिवासलू , संगठन सचिव - राजेश कुमार साहू, कार्यालय सचिव - हंस कुमार, उपाध्यक्ष - कुलदीप सिंह, उमेश पटेल, राधेश्याम साहू, रामनिवास केवट, दानी राम साहू, जीवन साहू हेमंत दास, आदि प्रमुख थे।*

*राजेश कुमार साहू* 
*संगठन सचिव* 
*संयुक्त खदान मजदूर संघ* 
*दल्ली राजहरा*

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3