संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण नवा रायपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 18.08.2025 को निम्नानुसार कार्यक्रम सम्पन्न हुए नव कौशल पथ नई राह नया हुनर के अन्तर्गत सर्वप्रथम नव प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों, प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों का संस्था परिवार ने स्वागत किया।
संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण नवा रायपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 18.08.2025 को निम्नानुसार कार्यक्रम सम्पन्न हुए नव कौशल पथ नई राह नया हुनर के अन्तर्गत सर्वप्रथम नव प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों, प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों का संस्था परिवार ने स्वागत किया।
परम्परा के अनुरूप भारत माता एवं सरस्वती देवी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया। प्राचार्य प्रशिक्षण अधीक्षक प्रशिक्षण अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपना व्यक्तिगत परिचय दिया । उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों का परिचय प्राप्त किया गया। राज्य में संचालित प्रशिक्षण संस्थाओं की जानकारी क्राफ्ट्समेन ट्रेनिंग स्कीम की जानकारी (प्रशिक्षणार्थियों से संबंधित नियम सहित) साझा की गई । अप्रेंटिसशिप एक्ट/एनएपीएस की जानकारी, परीक्षा एवं सीबीटी की जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण अधिकारियों के माध्यम से दी गई। आईटीआई उत्तीर्ण होने के उपरान्त डिप्लोमा पाठ्यक्रम में लेट्रल एन्ट्री और राज्य की संस्थाओं में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। व्हीटीपी, एलडब्ल्यूई, पीपीपी, आईएमसी की जानकारी दी गई। प्राचार्य द्वारा उपरोक्त सभी विषयों पर समीक्षक जानकारियां भी प्रशिक्षणार्थियों को दी गई। पहले दिन के कार्यक्रमों को मार्गदर्शक बनाते हुए, हर्ष उल्लास भरे वातावरण में सम्पन्न किया गया।
2. संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण, नवा रायपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 19.08.2025 को निम्नानुसार कार्यक्रम सम्पन्न हुए नव कौशल पथ नई राह नया हुनर के अन्तर्गत सर्वप्रथम नव प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों, प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों का संस्था परिवार ने द्वितीय दिवस में भी स्वागत किया। परम्परा के अनुरूप भारत माता एवं सरस्वती देवी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया। प्रशिक्षण उपरांत संभावनाओं के संबंध में श्री राजेश घोड़ेश्वर, शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक दल्लीराजहरा द्वारा संस्था में उपस्थित होकर प्रशिक्षणार्थियों को मार्ग दर्शन प्रदान किया गया । प्रशिक्षण सफलता पूर्वक उत्तीर्ण करने पर स्वरोजगार की अपार संभावनाएं एवं इस संबंध में बैंक द्वारा लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की विस्तृत जानकारी श्री अनमोल श्रीवास्तव, फिल्ड आफिसर भारतीय स्टेट बैंक शाखा दल्लीराजहरा द्वारा दी गई। पूर्व प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सफलता की कहानी के अन्तर्गत उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों ने प्रवेशितों से अनुभव साझा किए। इंटरेक्शन विथ एलूमिनी के तहत भी नव प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के महत्व एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढने में भी सहायक और कम्पनियों में रोजगार के अवसर होने संबंधी प्रेरणास्पद वक्तव्य दिए गए। इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य ने नव कौशल नई राह नया हुनर कार्यक्रम की सार्थकता पर उद्बोधन दिया। प्रशिक्षण अधीक्षक एवं सभी प्रशिक्षण अधिकारियों द्वारा क्रमशः कौशल विकास, आईटीआई प्रशिक्षण की महत्ता अनुशासित होकर विकास की राह में आगे बढ़ने हेतु अपने-अपने विचारों से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया। कार्यक्रम का समापन प्रशिक्षणार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत, भजन और संगीतमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण के साथ किया गया।
इस प्रकार पहले और दूसरे दिनों के कार्यक्रमों को मार्गदर्शक बनाते हुए, हर्ष उल्लास भरे वातावरण में सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर कुसुम साहूए प्राचार्य के अलावा के.के. दुबे, शिल्पी वर्मा, प्रवीण कुमार सिन्हा टिकेश्वर कुमार शिवेन्द्र कुमार यादव, चन्द्र प्रकाश कश्यप. फनील कुमार गीतांजली. राजेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विरेन्द्र कुमार बघेल द्वारा किया गया। अन्य सह्योगी भूपेन्द्र कुमार, द्वारिका राम, डामन कुमार तारम ममता बाई। यह सम्पूर्ण कार्यक्रम शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, दल्लीराजहरा में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ