‘‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में हस्तनिर्मित राखी प्रदर्शनी’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही, जिला - बालोद (छ.ग.) में ‘हस्तनिर्मित राखी प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, पारंपरिक कला के प्रति सम्मान एवं पर्यावरण संरक्षण दृष्टिकोण को बढ़ावा देना रहा। छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए आकर्षक एवं संदेश पूर्ण राखियां बनाई। इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर एवं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) पर विशेष प्रस्तुति दी गई। प्रतियोगिता के अंतर्गत एक विशेष प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चंदना बोस एवं प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभागियों की कला की सराहना करते हुए कई राखियां खरीदी और उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर साधना (बी.एस-सी तृतीय वर्ष), द्वितीय स्थान पर मनीषा साहू (बी.कॉम. तृतीय वर्ष) एवं तृतीय स्थान पर खुशी महोबिया (बी.एस-सी. प्रथम सेमेस्टर) रही।