(सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार में मातृ गोष्ठी सम्पन्न)

(सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार में मातृ गोष्ठी सम्पन्न)

(सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार में मातृ गोष्ठी सम्पन्न)
(सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार में मातृ गोष्ठी सम्पन्न)

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार रायपुर में आज दिनांक 6 अगस्त 2025 दिन बुधवार को कक्षा शिशु, अरूण,एवं उदय में अध्ययनरत भैय्या बहनो की माताओ के लिए मातृ गोष्ठी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती पुष्प लता त्रिपाठी (हरसंभव फाउंडेशन N,G,O के अध्यक्ष एवं संस्थापक) अध्यक्ष श्रीमती शताब्दी पाण्डेय (सहकार भारती राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं पूर्व महिला आयोग के अध्यक्ष) विशेष अतिथि श्रीमती डॉ कमल वर्मा (स्त्री रोग विशेषज्ञ) अतिथि श्रीमती सुशीला साहु, श्रीमती ज्योति सिगौंर (अभिभावक)एवं विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती उत्तरा वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो द्वारा मां सरस्वती,भारत माता, एवं ओम के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वन्दना के साथ हुआ।यह आयोजन शिशुओ के सर्वांगीण विकास के लिए माताओ को आमंत्रित कर विभिन्न विषयो पर चर्चा किया जिसमें विद्यालय के प्राचार्या ने भैय्या बहनो के व्याकरण एवं ग्रामर के शुद्धता के बारे में जानकारी दी। श्रीमती शताब्दी पाण्डेय ने मोबाइल के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को संस्कार वान बनाने में माताओ की सहभागिता अहम भूमिका होती है। कार्यक्रम में लगभग 60 माताएं उपस्थित रही। विशेष आकर्षण के रुप में माताओ द्वारा सिर पर थाली रखकर चुड़ी डालकर चना डालना, फुगड़ी, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें माताओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम,, द्वितीय आने वाली माताओ को पुरस्कृत भी किया गया।यह कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्या के मार्गदर्शन से शिशु वाटिका प्रमुख श्रीमती रूमा सिंह, सहयोगी श्रीमती अमीना साहु, श्रीमती प्रणिता शर्मा, श्रीमती गामीनी पटेल के सहयोग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कर शांति पाठ के साथ समापन किया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3