" शासकीय प्राथमिक शाला फूलकोड़ो में आयोजित हुआ शिक्षक - पालक सम्मेलन "
----------------------------------------------
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार विकास खंड मानपुर जिला मोहला मानपुर अं. चौकी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला फूलकोड़ो में शिक्षक पालक सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित हुआ | इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक श्री भक्ता राम मंडावी ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य पालकों के साथ बेहतर सम्बन्ध स्थापित करना, बच्चों कि शैक्षिक प्रगति से उन्हें अवगत करना है |सम्मेलन में विशेष रूप से बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सर्वागिन विकास हेतु विद्यालय और पालकों के बीच समन्वय कि आवश्यकता पर बल दिया गया |सम्मेलन में निम्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया, घर का वातावरण, छात्र दिनचर्या, बच्चों ने आज किया सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों कि अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, बस्ता विहीन शनिवार, विद्यार्थीयों कि आयु /कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परिक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति /आय /निवास प्रमाण पत्र, नेवता भोजन, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं /छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं पर चर्चा, पाक्सोएक्ट 2012 का प्रचार - प्रसार |ई जादुई पिटारा |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुलाब सिंह, घनश्याम निशाद, मुकेश कोसमा, बीरेंद्र कुमार, चमर सिंह, जगदीश टेकाम, भूपत भुआर्य, शिवप्रसाद, दुर्गा बाई, दिलकोबाई, केशरी बाई, कामिनी बाई, उदसिया बाई, पवित्रा बाई, देवनंदनी, मोहित जामड़े, शुक्ला राम, गोवर्धन भुआर्य, किशन लाल, दसमत बाई, रामकुमार घावड़े, फागुराम मानकर, तुलाराम, अजय मंडावी, सोनिया बाई, दामिनी भुआर्य, प्रहलाद उसारे, महेन्द्र कोमरे, रोहित कुमार,दिलीप नेताम, अशोक उसारे, चन्द्रिका बाई, शिक्षक नईम खान, नरेश जामड़े, प्रधान पाठक भक्ता राम मंडावी का सहभागिता रहा |
शिक्षक श्री नईम खान के द्वारा पालकों छात्र - छात्राओं शिक्षकों की उपस्थिति के लिए धन्यवाद प्रेषित किए |