*बेमेतरा:- मानस दर्शन जीवन अर्पण के माध्यम से संपन्न हुआ जो यह पढ़े हनुमान चालीसा*

*बेमेतरा:- मानस दर्शन जीवन अर्पण के माध्यम से संपन्न हुआ जो यह पढ़े हनुमान चालीसा*

*बेमेतरा:- मानस दर्शन जीवन अर्पण के माध्यम से संपन्न हुआ जो यह पढ़े हनुमान चालीसा*

*बेमेतरा:- मानस दर्शन जीवन अर्पण के माध्यम से संपन्न हुआ जो यह पढ़े हनुमान चालीसा*


*मेघू राणा बेमेतरा*।विश्व का एकमात्र ऑनलाइन पटल जिसके माध्यम से विविध धार्मिक परिकल्पना ऑनलाइन जूम एप्स पर संपन्न होता है ऐसे ही लगातार 23 दिनों तक चलने वाली हनुमान चालीसा पर विस्तृत व्याख्यान छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ वक्ताओं द्वारा हनुमान चालीसा के 40 चौपाइयों पर तथा छत्तीसगढ़ के बहुत ही ख्याति प्राप्त संचालकों के माध्यम से संचालन का दायित्व निर्वहन किया गया।
मानस दर्शन पटेल के मुखिया श्री दीपक गुहा की अविस्मरणीय परिकल्पना के चलते प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु गण को घर बैठे मोबाइल टेक्नोलॉजी के माध्यम से विविध आयोजन का लाभ प्राप्त हो रहा है।
अंतिम दिवस में छत्तीसगढ़ अंचल के प्रसिद्ध कवि लेखक साहित्यकार संचालक श्री त्रेता चंद्राकर जी के माध्यम से हनुमान चालीसा के अंतिम चौपाई को विस्तृत व्याख्या के माध्यम से किया गया।
प्रतिदिन अनेक मानस प्रतिष्ठान मानस सघो के पदाधिकारी गणों ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया साथ ही प्रशंसा भी किया।
श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ श्री राज मानस संघ धमतरी, श्री मम राजीव लोचन गरियाबंद , श्री जिला मानस संग दुर्ग , मां भद्रकाली मानस संघ बेमेतरा , मां कौशल्या मानस संघ रायपुर समस्त संघ ने अपना उपस्थिति एवं आशीर्वाद से मानस दर्शन के सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित किया

मानस दर्शन जीवन अर्पण के समस्त सदस्य जिनमें केंद्रीय संयोजक मंडल मात्र संयोजक मंडल युवा प्रकल्प एवं बालिका प्रकल्प की शानदार सहयोग के चलते हनुमान चालीसा के पावन परिकल्पना जो यह पड़े हनुमान चालीसा के आयोजन के प्रभारी के रूप में श्री युगल किशोर साहू कवि एवं श्री नोमेश सिंहा जी के माध्यम से प्रति दिवस वक्ताओं एवं संचालकों से संपर्क स्थापित करने के चलते यह आयोजन संपन्न हुआ।


संस्थापक श्री दीपक गुहा के माध्यम से अंतिम दिवस जो यह पड़े हनुमान चालीसा के विशेष पंक्तियों के माध्यम से हनुमान चालीसा की सार बातें कही गई साथ ही प्रति दिवस जुड़ने वाले समस्त श्रोताओं को आभार एवं समस्त संचालक व वक्ताओं के नाम उल्लेख करते हुए भविष्य में आशीर्वाद प्रदान करने एवं सहयोग की अपेक्षा के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3