*बेमेतरा:- शासकीय प्राथमिक शाला निनवा में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया*
*मेघू राणा बेमेतरा*।शासकीय प्राथमिक शाला निनवा में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया पालक शिक्षक मेगा बैठक में उच्च कार्यालय के एजेंडा अनुसार आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख रूप बच्चों की अपार आईडी बनाने संबंधी सहमति, फोटो युक्त परिचय पत्र, जाति निवासी बनवाने, बच्चों को नियमित शाला भेजने, शाला की विकास पालकों एवं समुदाय के द्वारा करने एवं बच्चों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के सम्बन्ध में प्रधान पाठक सुजाता पांडेय द्वारा जानकारी पालकों को दिया गया शिक्षक खेलावन मिरचंडे ने पालकों से विशेष आग्रह किया कि शाला में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है तो अपने बच्चों को प्रतिदिन शाला भेजे लंबी अनुपस्थित न रहे अपने बच्चों के साथ ही पड़ोसी के बच्चों को भी नियमित शाला भेजने के लिए प्रेरित करे पालकों ने कहा कि ऐसा आयोजन होने से बच्चों के पढाई