**स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ, अमेरी में रक्षाबंधन पर्व पर राखी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन*
विद्यार्थियों में पारंपरिक मूल्यों, भाईचारे और सांस्कृतिक चेतना का किया गया संचार*
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ, अमेरी में एक भव्य राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने अपने भाइयों की कलाई पर आत्मीयता, प्रेम और सुरक्षा के प्रतीक के रूप में सुंदर-सुंदर राखियां बाँधीं। इस आयोजन ने विद्यालय परिसर को उल्लास, उत्साह और भाईचारे के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधान पाठक सावित्री वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया, जिन्होंने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों में भारतीय परंपराओं, सामाजिक मूल्यों और पारिवारिक संस्कारों के प्रति सम्मान और समझ विकसित होती है।" राखी प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा और रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन करते हुए आकर्षक राखियों का निर्माण किया। प्रतियोगिता के साथ-साथ सभी छात्राओं ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को सजीव करते हुए भाइयों को राखियां बाँधीं और एक-दूसरे के मंगल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं — सुषमा वर्मा, जानकी साहू, योगेश्वरी वर्मा, शांति वर्मा, आशा किरण धीवर, ज्योति वर्मा, कुसुम वर्मा, संगीता वर्मा, लोचन सेन और भारती सेन विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सभी शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम की तैयारियों में सहयोग देकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन को अत्यंत सफल बनाया। इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना, पारिवारिक भावना, आपसी स्नेह और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे मूल्यों को जागृत करने का उद्देश्य सफलतापूर्वक पूरा हुआ।
कार्यक्रम की सराहना करते हुए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने आयोजन समिति एवं विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई और साधुवाद प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि "ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में संस्कार और संस्कृति के बीज रोपित होते हैं, जो उनके चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।"