*खरोरा में ब्रह्माकुमारीज द्वारा रक्षाबंधन स्नेह मिलन समारोह का आयोजन*
खरोरा। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज खरोरा केंद्र में स्नेह मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास और विधि-विधान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने आईटीबीपी मांठ खरोरा के डिप्टी कमांडेंट ज्ञानचंद जी सहित वहां तैनात सभी जवानों को राखी बांधकर रक्षा, सेवा और भाईचारे का संदेश दिया।
समारोह के तहत खरोरा थाना प्रभारी एवं पुलिस कर्मियों, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर मंडई, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे, वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी वेदराम मनहरे, खरोरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल सोनी, उपाध्यक्ष सुमित सेन तथा पार्षदगणों को भी राखी बांधी गई।
चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े डॉ. महेंद्र देवांगन, डॉ. नीरज चौहान, डॉ. विनायक ठाकुर सहित अनेक चिकित्सकों को भी राखी बांधी गई।
शासकीय महाविद्यालय खरोरा में दीक्षारंभ संस्कार कार्यक्रम के दौरान संस्था की मुख्य प्रशासिका ब्र. कु. उमा दीदी ने कहा कि वर्तमान समय में हमारे बच्चे पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर अपनी संस्कृति और सभ्यता से दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने नैतिक मूल्यों की शिक्षा को स्कूल और कॉलेजों में अनिवार्य रूप से शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शंपा चौबे, सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को भी राखी बांधी।
ब्रह्माकुमारी बहनों ने आगे आईसीएआर बरौंडा के डायरेक्टर डॉ. पी. के. राय तथा अमिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति को भी राखी बांधकर पवित्रता और भाईचारे का संदेश दिया।
---
श्री रोहित वर्मा जी की खबर