*छड़िया में सरपंच की सौगात — स्कूली बच्चों को मिले टाई और बेल्ट, खुशी से खिले चेहरे*
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया एवं शासकीय प्राथमिक शाला छड़िया में आज एक विशेष और यादगार अवसर पर ग्राम पंचायत छड़िया की सरपंच श्रीमती सरिता उगेंद्र देवांगन ने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को टाई और बेल्ट वितरित किए, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने सरपंच महोदया के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल से न केवल विद्यार्थियों में अनुशासन और एकरूपता की भावना को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि विद्यालय की पहचान भी सुदृढ़ होगी। इस मौके पर शिक्षकगण तारकेश्वर कुमार धीवर, संगम कुमार मन्नाडे और भारती तांती ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। वहीं, उप सरपंच मीना वर्मा तथा पंचगण की सहभागिता ने इस आयोजन को और भी प्रेरणादायी बना दिया। ग्राम पंचायत और विद्यालय परिवार के संयुक्त प्रयास से संपन्न यह आयोजन बच्चों के लिए न केवल उत्साहजनक रहा, बल्कि उनके मन में शिक्षा के प्रति और अधिक लगन और गर्व की भावना भी जगाने वाला साबित हुआ।