‘‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में नशामुक्ति के संदर्भ में व्याख्यान का आयोजन’’

‘‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में नशामुक्ति के संदर्भ में व्याख्यान का आयोजन’’

‘‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में नशामुक्ति के संदर्भ में व्याख्यान का आयोजन’’
‘‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में नशामुक्ति के संदर्भ में व्याख्यान का आयोजन’’
अखिल विश्व गायत्री परिवार, गायत्री तीर्थ, शांति कुंज, हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री परिवार, जिला बालोद द्वारा दिनांक 12.08.2025 को शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही जिला - बालोद (छ.ग.) में नशामुक्ति के संदर्भ में व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना, नशे से मुक्त परिवार एवं समाज का निर्माण करना तथा छात्रों में स्वस्थ्य जीवन शैली को अपनाने हेतु प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम में गायत्री परिवार, जिला बालोद द्वारा श्री हेमंत व्यास, श्री विमल साहू, श्री यीतेश कुमार देशमुख, श्री चन्द्रिका प्रसाद चन्द्राकर तथा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.के.डी.चावले, सहायक प्राध्यापक - श्री आर.पी.निषाद, श्रीमती ऋतु सोरी, तथा अतिथि व्याख्याता - डॉ. खुशबू ठाकुर, डॉ. रम्भा रत्नाकर, डॉ. आनंद कुमार एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता श्री हेमंत व्यास जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे के कारण होने वाली दुर्घटना से आर्थिक ही नहीं अपितु शारीरिक और मानसिक क्षति भी होती है, इसलिए स्वचिंतन करने पर बल दिया। तत्पश्चात् जिला संयोजक श्री विमल साहू जी ने छात्रों को सकारात्मक विचार अपनाने, योगाभ्यास एवं व्यायाम करने हेतु प्रेरित किया। श्री यीतेश कुमार देशमुख ने युवाओं को देश निर्माण में योगदान देने एवं गायत्री परिवार की सराहना करते हुए कहा कि गायत्री परिवार सदैव अच्छे गुणों को ग्रहण करने एवं बुरे आदतों को छोड़ने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करता है, जिससे व्यक्ति न केवल अपने जीवन में सुधार कर सकता है, अपितु वह समाज और दुनिया को बेहतर भी बना सकता है। अंत में उपस्थित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं का वरिष्ठ प्राध्यापक श्री डी.एस.सहारे द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3