*बेमेतरा:- गोडगिरी मे मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व*
*भगवान के झूला मे शामिल हुए ग्रामवासी रात भर राम नाम संकीर्तन मे भाग लिए राम भक्त अनवरत 16 वर्षो से श्रद्धा महिला मानस मंडली के द्वारा किया जा रहा है आयोजन*
*मेघू राणा बेमेतरा/बेरला* - भादो के अष्टमी तिथि को श्रद्धा और समर्पण का महापर्व कृष्ण जन्माष्टमी हरसोल्लास के साथ सम्पन्न हुवा विदित हो की श्रद्धा महिला मानस मंडली एवं समस्त ग्राम वासी के सहयोग से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व ग्राम गोड़गीरि मे बिशेष रूप से मनाया जाता है इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्माष्टमी पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया सर्व प्रथम पुरोहित महाराज जी के द्वारा पूजन अरचन कर विशेष शृंगार किया गया पश्चात भगवान को झूला मे स्थापित किया गया भगवान की अलौकिक दिव्य विग्रह का दर्शन करने रात भर भक्तो का ताता लगा रहा देर रात्रि तक विभिन्न राम धूनी मंडलियो के द्वारा हरि नाम संकीर्तन प्रस्तुत किया गया अंतिम दिवस मे पूर्णाहुति हवन पश्चात प्रसादी वितरण किया गया इस अवसर पर माँ भद्रकाली जिला मान स संघ अध्यक्ष देवलाल सिन्हा ईश्वरी साहू अलख पाटिल उमाकांति वर्मा अध्यक्ष रत्ना वर्मा उपाध्यक्ष सुमति साहु कोषाध्यक् चंद्रिका वर्मा सचिव नीरा साहु सदस्य घसनीन वर्मा सदस्य सेवतीवर्मा सदस्य ऋषि साहु सदस्यसंगीता वर्मा सदस्यफुलमत साहु सदस्य
जोहत्री वर्मा सदस्य सहित बड़े संख्या मे ग्राम वासी उपस्थित थे।