*ग्राम पंचायत माटवाड़ा लाल बड़े पारा में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हुआ प्रतियोगिता*
रोशन साहू (उप सरपंच) ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन करने के पीछे सिर्फ एक ही उद्देश्य है गांव में समरसता एकता और अखंडता बना रहे और गांव के प्रगति मे सभी एकता से अपना योगदान दे। और ऐसे कार्यक्रम नई पीढ़ी के बच्चों को धार्मिक व अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करता है, जिससे बच्चों को अपने आदर्शो को चुनने मे सहजता होता है,और उनके जैसे बनने हेतु प्रेरित होते है ।
इस प्रतियोगिता मे राधा -कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता व मटका फोड़ कुर्सी दौड़ समेत अन्य कई खेलों का आयोजन किया गया। जिसमे ग्रामीण बढ़-चढ़ के हिस्सा बने।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सरपंच भावेश गोटा, पंच- भुनेश्वरी,अनुसुईया,चूमेश्वर, सतयुग व युवा हेमंत, नमेश्वर, गुलशन,फनिंद्र समेत सभी ग्राम के बुजुर्ग व अन्य ग्रामवासियो बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।