*बेमेतरा:- दस हजार बहनों ने बाँधी राखी — भाई योगेश तिवारी की आँखें हुइ नम**नेवनारा में राखी उत्सव पर उमड़ा बहनों का जनसैलाब*

*बेमेतरा:- दस हजार बहनों ने बाँधी राखी — भाई योगेश तिवारी की आँखें हुइ नम**नेवनारा में राखी उत्सव पर उमड़ा बहनों का जनसैलाब*

*बेमेतरा:- दस हजार बहनों ने बाँधी राखी — भाई योगेश तिवारी की आँखें हुइ नम**नेवनारा में राखी उत्सव पर उमड़ा बहनों का जनसैलाब*
*बेमेतरा:- दस हजार बहनों ने बाँधी राखी — भाई योगेश तिवारी की आँखें हुइ नम*
*नेवनारा में राखी उत्सव पर उमड़ा बहनों का जनसैलाब* 
*मेघू राणा बेमेतरा*।बेमेतरा विधानसभा के चंडी मंदिर, नेवनारा में आज रक्षाबंधन का पर्व एक भावनात्मक, भव्य और ऐतिहासिक आयोजन के रूप में मनाया गया। जैसे हर वर्ष होता है, इस बार भी बेमेतरा विधानसभा के कोने-कोने से आईं लगभग 10 से 12 हजार बहनों ने भाजपा किसान नेता एवं समाजसेवी योगेश तिवारी को राखी बाँधकर उन्हें आशीर्वाद और स्नेह प्रदान किया। बहनों के स्नेह, श्रद्धा और आशीर्वाद से भरे इस आयोजन में जनसैलाब उमड़ पड़ा और हर ओर भाई-बहन के पवित्र प्रेम का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 1 बजे हुई और देर शाम तक श्रद्धा एवं अपनत्व का माहौल बना रहा। चंडी मंदिर परिसर मेले में तब्दील हो गया, जहाँ बहनों की मुस्कानें, भाइयों की भावनाएं और धार्मिक वातावरण मिलकर एक अद्भुत समरसता रच रहे थे।

इस अवसर पर जब उपस्थित हजारों बहनों ने योगेश तिवारी को राखी बाँधी, तो प्यार, अपनापन और श्रद्धा देखकर श्री तिवारी की आंखें भर आईं। उन्होंने भावुक होकर कहा, “मैं खुद को अत्यंत भाग्यशाली मानता हूं कि मेरा जन्म इस पुण्यभूमि बेमेतरा की माटी में हुआ। यहाँ की जनता और बहनों का मुझ पर इतना स्नेह और विश्वास है। पिछले 12 वर्षों से मेरी बहनें राखी के इस पवित्र पर्व पर जिस स्नेह से मुझे बांधती हैं। यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। हर साल यह छोटा-सा आमंत्रण एक विशाल पर्व का रूप ले लेता है, और मैं हर बार और अधिक दायित्वों के साथ, नई ऊर्जा के साथ समाज सेवा के पथ पर अग्रसर होता हूँ।”

गुरुवार को चंडी मंदिर, नेवनारा में दोपहर से लेकर देर शाम तक मेले जैसा माहौल रहा। हर ओर उत्सव का माहौल, बहनों की खुशियाँ और भाइयों की भावनाएँ सहज रूप से झलक रही थीं। राखी त्योहार कार्यक्रम के इस अवसर पर प्रसिद्धि रामयण मंडलीयों के द्वारा मानस गान का संगीत आयोजन किया गया।
श्री तिवारी ने इस अवसर पर सभी बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा, “मैं मां चंडी माता से प्रार्थना करता हूं कि मेरी हर बहन सदा खुश, स्वस्थ और दीर्घायु रहे। आप सबका यह स्नेह मेरे लिए वरदान है, और इस जीवन में मैं जितनी भी सेवा करूं, वह कम होगी। यह बंधन सिर्फ धागों का नहीं, दिलों का है — और यही बेमेतरा की आत्मा है।”

अंत में योगेश तिवारी ने समस्त बहनों और बेमेतरा की जनता का दिल से आभार व्यक्त किया और कहा, “आपका विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं हमेशा आपके बीच एक भाई, एक बेटा और एक सेवक की भूमिका निभाता रहूं।” उन्होंने कहा कि यह धागा मेरे लिए केवल राखी नहीं, बल्कि जनसेवा के लिए एक प्रेरणा है, जो हर साल मुझे और अधिक जिम्मेदारी के साथ सेवा करने की शक्ति देता है।

राखी स्नेह कार्यक्रम स्थल पर दस हजार से भी अधिक बहनों के लिए स्वादिष्ट भोजन की विशेष व्यवस्था भी की गई थी। धूप और बारिश से बचने के लिए विशाल पंडाल बनाये गए थे। आयोजन को सांस्कृतिक स्वरूप देते हुए रामायण मंडलियों द्वारा मानस गान की प्रस्तुति ने वातावरण को और भी आध्यात्मिक बना दिया।

वहीं, बेमेतरा की जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने राखी के त्योहार पर सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए और महिलाओं की भागीदारी को समाज की सबसे बड़ी शक्ति बताया। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का यह पवित्र पर्व बेमेतरा क्षेत्र में भाई-बहन के रिश्ते की मजबूती और समाजिक समरसता का प्रतीक बन चुका है, और इसकी पहचान आज बेमेतरा से बाहर पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में बन रही है।

गौरतलब है कि पिछले कई सालों से बेमेतरा के प्रसिद्ध भाजपा किसान नेता एवं समाज सेवी योगेश तिवारी का रक्षाबंधन आयोजन स्थानीय स्तर पर हर वर्ष सामाजिक एकजुटता और जनसेवा के संकल्प के रूप में मनाया जाता है, जिसमें बहनों की भागीदारी वर्ष दर वर्ष बढ़ती जा रही है। नेवनारा का राखी कार्यक्रम अत्यंत भावुक और ऐतिहासिक रहा है। यहां हजारों की संख्या में बहनें, आसपास के गांवों और दूर-दराज के क्षेत्रों से योगेश तिवारी को राखी बांधने पहुंचती हैं। पारंपरिक वेशभूषा में सजी बहनें योगेश तिवारी को राखी बांधकर उनके लंबे जीवन, सुरक्षा और सेवा-भाव के लिए प्रार्थना करती हैं। राखी बांधने के लिए हजारों की संख्या में महिलाओं के यहां पहुंचने से यहां कोई मेला या बड़ा उत्सव जैसा माहौल हो जाता है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3