पालक शिक्षक मेगा बैठक समारोह आयोजित।

पालक शिक्षक मेगा बैठक समारोह आयोजित।

पालक शिक्षक मेगा बैठक समारोह आयोजित।
तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा 

पालक शिक्षक मेगा बैठक समारोह आयोजित।

 
बद्रीनारायण बगड़िया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में गुरुवार को पालक शिक्षक मेगा बैठक आयोजित हुई।
 जिसमें शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम का उदेश्य बच्चों के शारीरिक मानसिक एवं सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षको एवं पालको के मध्य बेहतर समनवय स्थापित करना , बच्चों की संपूर्ण गतिविधियों से अवगत कराना बच्चों को सतत प्रेरणा एवं सही समय पर उचित मार्गदर्शन प्रदान करना शिक्षक पालको के सयुक्त प्रयास से बच्चों में पढाई के प्रति सकरात्मक माहोल तैयार करना एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मंशानुरूप शाला त्यागी बच्चे रोकने का प्रयास करना है। कार्यक्रम के अतिथि जिला पंचायत रायपुर के सीईओ कुमार विश्वरंजन जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि सहायक संचालक अशोक वर्मा, जिला सहायक कार्यक्रम समन्वय श्री विश्व रंजन मिश्र, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री ए.के. दास, बीआरसीसी श्री संतोष कुमार शर्मा, एबीओ श्री एल. के. जाहिरे एवं जनप्रतिनिधि श्री सौरभ जैन उपाध्यक्ष भाजपा तिल्दा नेवरा शहर मण्डल द्वारा आशीर्वचन छात्रों को दिया गया। जिला पंचायत सीईओ ने प्रोजेक्ट उत्कर्ष के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा बच्चें के पालाके से प्रति माह होने वाली मासिक परीक्षा तथा हर बच्चा अपनी परीक्षा में शतप्रतिशत सफलता प्राप्त करे तथा पालक अपने मोबाईल पर दिशा ऐप ई जादुई पिटारा डिजिटल लाईब्रेरी आदि को डाउनलोड कर अपने बच्चों को उपलब्ध कराये सहायक कार्यक्रम समन्वयक विश्वरंजन मिश्र ने पालको को घर के वातावरण बच्चों की अकादमिक प्रगति बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया श्री एल के जाहिरे ने पालको से कहा की बच्चों ने क्या सीखा तथा कक्षा में क्या क्या बोला उसकी जानकारी ले। सौरभ जैन ने समस्त पालको से आग्रह किया की आप प्रति माह किसी भी समय निकाल कर बच्चो के गतिविधि और कक्षा के कार्य की जानकारी प्राप्त करने विद्यालय आये तथा बच्चों की कॉपी पुस्तक व परीक्षा की कॉपीयों का निरंतर अवलोकन करते रहे। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के 16 शिक्षक 388 विद्यार्थी 6 जनप्रतिनिधी 263 पालक ने सहभागिता दी मासिक परीक्षा में अच्छी अंक लाये विद्यार्थियों के पालक श्रीमती सरस्वती विश्वकर्मा और खिलेश्वरी यदु का सम्मान किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में सहभागिता घर का वातावतरण छात्र दिनचरिया पास्को एक्ट पर विचार श्री जितेन्द्र कुमार जेहोआश श्रीमती सुषमा दुबे श्रीमती टी खाखा ने व्यक्त किये। बच्चों ने क्या सीखा बच्चा बोलेगा बेजिजक, बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण व्यवसायिक शिक्षा पर विचार श्रीमती सविता वर्मा श्रीमती खुशबु रामटेके श्री सुरेश टंडन श्रीमती कुसुम नाग ने अपने विचार रखे। बच्चो की अकादमी प्रगति परीक्षा पे चर्चा पर विचार श्री खुबचंद कश्यप कु अल्का मिश्रा, ने व्यक्त किये। श्री चुरामन लाल निषाद ने जाति आय निवास छात्रवृत्ति विभिन्न परीक्षाओ की जानकारी को विस्तार से बताया श्री एन के रात्रे जी ने ओपन स्कूल परीक्षा परीक्षा पे चर्चा की जानकारी दी श्री बी.एस नेताम और श्रीमती सुमन ने पालको को दिशा ऐप ई जादुई पीटारा डिजिडल लाईब्रेरी की जानकारी दी व ऐप डाउनलोड कराया। प्राचार्य डॉ श्री राजेश कुमार चंदानी के मार्गदर्शन में इन बिंदुओं पर शिक्षको द्वारा अपने विचार कैरियर काउंस्लीग और साईबर सुरक्षा पर बालकों के समक्ष व्यक्त किये। पालको नरेश साहु गोपाल माडले, रविकांत वर्मा, प्रकाश यादव भुषण दास मानिकपुरी प्रभा यादव, राजकुमारी देवांगन कुसुम चौहान द्वारा विद्याथियों से संबंधित मुदे उठाये गये । तत्पश्चात संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता श्री जे. के. जेहोआश द्वारा अतिथियों एवं पालकों का आभार प्रदर्शन किया गया। पालकों द्वारा कक्षा शिक्षकों से संपर्क कर अपने बच्चोंके संबंध में जानकारी हासिल की गई पालकों को शिक्षक द्वारा निरंतर संपर्क करने के लिए आग्रह किया गया एवं जानकारी दी गई की अगला पालक शिक्षक बैठक तिमाही परीक्षा पश्चात आयोजित की जाएगी ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3