*समाज के अंतिम व्यक्ति स्वच्छता के 125 प्रहरियों को सामूहिक रक्षा सूत्र बांध,सामाजिक महिला संगठन की बहनों ने* *स्वच्छता ही सेवा है (महिला संगठनों का कार्य सराहनीय है रितेश सेन*

*समाज के अंतिम व्यक्ति स्वच्छता के 125 प्रहरियों को सामूहिक रक्षा सूत्र बांध,सामाजिक महिला संगठन की बहनों ने* *स्वच्छता ही सेवा है (महिला संगठनों का कार्य सराहनीय है रितेश सेन*

*समाज के अंतिम व्यक्ति स्वच्छता के 125 प्रहरियों को सामूहिक रक्षा सूत्र बांध,सामाजिक महिला संगठन की बहनों ने* *स्वच्छता ही सेवा है (महिला संगठनों का कार्य सराहनीय है रितेश सेन*
*समाज के अंतिम व्यक्ति स्वच्छता के 125 प्रहरियों को सामूहिक रक्षा सूत्र बांध,सामाजिक महिला संगठन की बहनों ने* 
*स्वच्छता ही सेवा है (महिला संगठनों का कार्य सराहनीय है रितेश सेन*
*(रक्षाबंधन के रंग स्वच्छता प्रहरी के संग)*
रक्षाबंधन महापर्व का आयोजन शिव शक्ति महिला समिति अंतरराष्ट्रीय सनातन महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में आज वैशाली नगर विधानसभा के विधायक निवास पर सामाजिक संगठनों की महिला सदस्यों ने पर्यावरण के साथ-साथ हम जनता की स्वच्छता के माध्यम से सेवा करने वाले स्वच्छता के प्रहरी कर्मियों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके स्वस्थ जीवन की कामना की 
उक्त आशय की जानकारी आयोजन का संरक्षण कर रही आयोजन की संयोजिका नीता चौरसिया ने बताया दिनांक 6 से 9 अगस्त तक चार दिवसी रक्षाबंधन पर्व का आयोजन हम महिला संगठन कर रहे हैं प्रथम दुर्ग जेल के बंदी भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा गया इसी प्रकार आज हम सब समाज के अंतिम व्यक्ति के माथे पर तिलककलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी आरती कर उनके मंगल में जीवन की कामना की आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का स्वागत आयोजन की संयोजिका श्रीमती अनु राणा एवं कार्यक्रम के सूत्रधार भारतीय सनातन संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज ठाकरे ने किया
आयोजन का उद्देश्य था सभी बहनों और भाइयों को साल भर से रक्षाबंधन त्यौहार का इंतजार होता है बहने भाई को राखी बांधकर उनके सुखी जीवन वह रक्षाकी कामना करती है कार्यक्रम की थीम थी ""रक्षाबंधन का पर्व स्वच्छता प्रहरी के सग""
हमने मानव समाज की ओर एक नया ध्यान आकृष्ट करते हुए 365 दिन तक हमारे घर के सुख एवं गीले कचरे को नियमित रूप से घर से ले जाने वाले सफाई के प्रहरी को रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें संबल देने हम बने विभिन्न सामाजिक संगठन से एकत्रित होकर रक्षाबंधन का उत्सव मनाया 
आयोजन की संयोजिका श्रीमती अनु राणा एवं सभी बहनों ने एक साथ क्रमवार स्वच्छता के प्रहरी भाइयों को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र राखी बांधकर उन्हें मिठाई खिलाई एवं विधायक महोदय rikesh Sen जी द्वारा सभी स्वच्छता प्रहरियों को गमछा अंग वस्त्र बनाकर उनका स्वागत किया 
विधायक जी ने इस प्रकार के आयोजन की सराहन की और संगठनों से कहा स्वच्छता प्रहरी आपकी रक्षा आपके घर की पूरा करकट उठाकर गंदगी नहीं होने के लिए एकत्रित करते हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014 में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी आज स्वच्छता के प्रति जन जन में जागरूकता आई है एक कदम स्वच्छता की ओर स्वच्छता ही सेवा है इस भाव से आप सभी स्वच्छता के प्रहरी भाई अपने-अपने क्षेत्र में अच्छे से सफाई की व्यवस्था करें और भिलाई को स्वच्छता में एक विशेष स्थान दें आपका भी दायित्व है आप वर्ष भर उनके आने वाले समस्याओं का समाधान करें 
आभार प्रदर्शन आयोजन की संयोजिका श्रीमती अनु राणा ने किया 
इस अवसर पर विधायक वैशाली नगर rikesh Sen, वरिष्ठ भाजपा नेत्री मिथिला खेचरिया, सुश्री नीति चौरसिया श्रीमती अनु राणा श्रीमती सोनी त्रिपाठीश्रीमती ललिता पिल्ले श्रीमती माया बोरकर श्रीमती संगीता लहरी श्रीमती सुधा यादव के अलावा सामाजिक संगठनों एवं महिला स्वयं सहायता समूह से बहने, उपस्थित थीं जिनमें प्रमुख श्रीमती सुषमा ताम्रकार श्रीमती मीना सोनी श्रीमती सुधा यादव हिमांशी रही संगीता पुरस्कार रश्मि साहू घटना देवी सुशील गुप्ता श्रीमती रेखा पटेल के अलावा सामाजिक संगठनों से अनेक कार्यकर्ता उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3