*असौंदा स्कूल में न्यौता भोजन कराया*
खरोरा -शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला असौंदा में न्यौता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पोषण लाल वर्मा व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असौंदा में अपने जन्मदिन के अवसर पर शाला के बच्चों को न्यौता भोज कराया गया। इस अवसर पर न्यौता भोज के तहत बच्चों को दाल ,चावल, सब्जी, आचार पापड़ के अलावा खीर ,पुडी परोसा गया। जिसमें शाला के लगभग 240 बच्चे लाभांवित हुए।वहीं शाला के प्रधानपाठक नेवारन दास गायकवाड़ ने स्कूल में बच्चों को न्योता भोज खिलाने वाले परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले मध्यम एवं गरीब माता पिता के बच्चों के लिए स्वादिष्ट भोजन कराने के लिए जो न्यौता भोजन कराने की शासन द्वारा शुरुआत की है, इससे बच्चों को बहुत अच्छा लगने लगा है।
वहीं पोषण लाल वर्मा व्याख्याता व शाला के अन्य स्टाफ के साथ मिलकर जब भोजन परोसा गया तो वहां का बदला हुआ नज़ारा देखकर बच्चे भी आनंदित, गदगद हो गए। फिर सभी एक साथ मिलकर भोजन किए।
*संकुल प्राचार्य खिलेश्वर प्रसाद जायसवाल* व राजेश बंजारे समन्वयक ने कहा कि सरकार की न्योता भोजन की पहल न केवल बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराएगी बल्कि समाज में एक स्वस्थ परंपरा का निर्माण होगा।
*विद्यालय के शिक्षक डागेश्वर प्रसाद वर्मा* व राम गुलाल दीवान ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अधिक से अधिक पोषक आहार मिल सके जिससे उनकी बौद्धिक क्षमता का विकास हो सके।
इस अवसर पर गजेन्द्र वर्मा व्याख्याता, नीलिमा सावरगांवकर,रमेश कुमार वर्मा प्रधानपाठक, सोहनलाल चंद्राकर, पुरुषोत्तम टंडन, शर्मा सर ,मध्यान्ह भोजन संचालित रसोइया विशेष रूप से उपस्थित रहे।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर