*ज्यामिति की मूलभूत अवधारणाओं पर केंद्रित गणित प्रशिक्षण का द्वितीय दिवस उत्साहपूर्वक संपन्न*
कार्मल पब्लिक स्कूल तुलसी तिल्दा में 20 अगस्त से प्रारंभ हुए पांच दिवसीय गणित प्रशिक्षण का दूसरा दिन शिक्षकों के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायी साबित हुआ। प्रशिक्षण में गणित विषय की गहनता और विद्यार्थियों तक उसकी सरल प्रस्तुति पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। प्रशिक्षक अनिल कुमार निर्मलकर, निर्मल साहू एवं नरोत्तम ध्रुव ने बिंदु, कोण और रेखाओं जैसी ज्यामिति की मूलभूत अवधारणाओं को सरल और रोचक उदाहरणों के माध्यम से समझाया। शिक्षकों को यह भी बताया गया कि किस प्रकार विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष गतिविधियों और मॉडल्स की सहायता से जटिल अवधारणाओं को सहज रूप से समझाया जा सकता है।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए मार्गदर्शक है, जो न केवल ज्यामिति की आधारभूत समझ विकसित करता है बल्कि आकृतियों की रचनाओं एवं उनके विश्लेषण की विधियों को भी स्पष्ट करता है। प्रशिक्षण में भाग लेने वाली शिक्षिकाएं दुर्गावती वर्मा, बरखा वर्मा, कल्याणी खिचरिया, सुलोचना देवांगन, दीप्ति साहू, गायत्री देवांगन एवं शैल वर्मा ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि एनसीईआरटी की कक्षा छठवीं की नई पुस्तकों को प्रभावी ढंग से समझने और विद्यार्थियों तक पहुँचाने में यह प्रशिक्षण अत्यंत सहायक सिद्ध हो रहा है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल प्रसाद वर्मा ने बताया कि विकासखंड अधिकारी एवं बीआरसी अधिकारियों के नेतृत्व में प्रशिक्षण का संचालन अत्यंत व्यवस्थित रूप से किया जा रहा है। प्रतिभागी शिक्षकों के लिए भोजन, पानी और आवश्यक सुविधाओं की उपयुक्त व्यवस्था की गई है, जिससे सभी शिक्षक पूरे उत्साह और लगन के साथ प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं।